आदित्यपुर थाना प्रभारी से मिला झामुमो का प्रतिनिधिमंडल
आदित्यपुर थाना प्रभारी बिनोद तिर्की से झामुमो युवा मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। उन्होंने नए थानेदार को सम्मानित किया और क्षेत्र की सुरक्षा में सहयोग की अपेक्षा की। थाना प्रभारी ने अपराधियों...

आदित्यपुर। आदित्यपुर थाना प्रभारी बिनोद तिर्की से झारखंड मुक्ति मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल झामुमो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भुगलु सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन के नेतृत्व में मुलाकात किया है। इस दौरान नए थानेदार को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इधर थाना प्रभारी ने क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से कारगर पुलिसिंग संभव है। वहीं अपराधियों को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति के कारवाई का भरोसा दिया। झामुमो नेताओं ने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति से थानेदार को अवगत करवाया। आदित्यपुर के इमली चौक पर शराबियों के आतंक की जानकारी दी। इसपर थाना प्रभारी ने कहा कि इसपर सख्ती से निपटा जाएगा। मौके पर हरिमोहन टुडू, मांझी बाबा, बिक्रम किस्कू, शेख हसन आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।