गर्मी और वैवाहिक कार्यक्रमों की वजह से बढ़े उल्टी-दस्त के मरीज
Gangapar News - जसरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा में भीषण गर्मी के साथ उल्टी-दस्त के मरीजों में
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा में भीषण गर्मी के साथ उल्टी-दस्त के मरीजों में वृद्धि हो गई है। डा रवी पांडेय ने बताया कि इस समय गांवों में वैवाहिक कार्यक्रमों में जाने वाले लोग व इस भीषण तपन के कारण ज्यादातर डीहाइड्रेशन के मरीज निकल रहे हैं। मसालेदार सब्जियों के खाने से लोग इससे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। सीएचसी जसरा में गुरुवार को अकोड़ा की सुनीता देवी ने बताया कि विवाह से लौटकर जैसे ही अपने घर पहुंची उल्टी-दस्त शुरू हो गया। इसी तरह सेमरा कल्बना गांव के अरविन्द सिंह चौहान भी उल्टी-दस्त होने पर एम्बुलेंस से सीएचसी जसरा में उपचार के लिए आए। जिन्हें डा रवी पांडेय ने एडमिट कर ग्लूकोज चढ़ाना शुरू कर दिया गया। इसी तरह जसरा के अलग अलग निजी अस्पतालों में हरिश्चंद्र केसरवानी जसरा लाइन पार, लल्ला पांडेय व राजू निवासी जसरा ब्लाक का उपचार किया जा रहा है। डा रवी पांडेय ने बताया कि इससे बचाव के लिए लोगों को नींबू पानी, हल्का भोजन के साथ पानी की कमी शरीर में न होने दें। उन्होंने कहा कि हल्के व फुल शर्ट के साथ जरूरी पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।