Heatwave Impacts Healthcare Services in Shankargarh and Bara Regions धूप और तपिश से घट रही मरीजों की संख्या, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsHeatwave Impacts Healthcare Services in Shankargarh and Bara Regions

धूप और तपिश से घट रही मरीजों की संख्या

Gangapar News - बारा/शंकरगढ़। बारा एवं शंकरगढ़ क्षेत्र में भीषण गर्मी और तेज धूप का असर अब स्वास्थ्य

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 24 April 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
धूप और तपिश से घट रही मरीजों की संख्या

बारा एवं शंकरगढ़ क्षेत्र में भीषण गर्मी और तेज धूप का असर अब स्वास्थ्य सेवाओं पर भी पड़ने लगा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में इन दिनों मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, अत्यधिक तापमान व झुलसा देने वाली धूप के चलते लोग अस्पताल आने से परहेज कर रहे हैं। अधीक्षक डॉ. अभिषेक सिंह ने जानकारी दी कि वर्तमान मौसम में गर्मी का स्तर काफी बढ़ गया है, जिससे आमजन धूप में बाहर निकलने से बच रहे हैं। यही कारण है कि अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या सामान्य से कम हो गई है। डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। खासकर खाने-पीने के मामले में सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मसालेदार भोजन और बाहर की अस्वास्थ्यकर चीजों से परहेज करें, पर्याप्त पानी पिएं और शरीर को हाइड्रेट रखें। पीएचसी बारा में डाक्टर न होने से क्षेत्र के लोग परेशान हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।