12 वाहन सीज कर 65 का चालान
हरिद्वार पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 32500 रुपये वसूले गए, 12 वाहनों को सीज किया गया और 65 चालान किए गए।...

हरिद्वार, संवाददाता। सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए हरिद्धार पुलिस अलर्ट जोन में है। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने सड़क हादसों में लगाम लगाने के लिए शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 32500 रुपये वसूला गया। कोतवाली नगर पुलिस ने चंडीचौक, तुलसी चौक, ब्रह्मपुरी तिराहा, रोडवेज बस अड्डा आदि स्थानों पर देर पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया। शराब पीकर गाडी चलाने वाले लोगों के 12 वाहनों को सीज और 65 चालान कर मौके पर ही शुल्क वसूल किया है।
वहीं वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेजी जा रही है। बता दें कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकने के लिए नशे में वाहन चलाना, ओवरस्पीड, नो एण्ट्री प्रतिषेध, गलत दिशा से वाहन चलाना, रैश ड्राईविंग, स्टैड ड्राईविंग, रेट्रो साईसेंसर, प्रेशर हॉर्न आदि पर अभियान चला रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।