Fire Breaks Out in Cow Shed Livestock and Property Destroyed in Kunda आग से महिला और मवेशी झुलसे, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsFire Breaks Out in Cow Shed Livestock and Property Destroyed in Kunda

आग से महिला और मवेशी झुलसे

Pratapgarh-kunda News - कुंडा के ढिकुही गांव में अचानक गोशाला में आग लग गई, जिससे छप्पर और कथा का मंडप जलकर राख हो गया। आग में फंसे मवेशियों को निकालने के प्रयास में गृह स्वामिनी मंजू देवी गंभीर रूप से झुलस गई। ग्रामीणों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 24 April 2025 03:21 PM
share Share
Follow Us on
आग से महिला और मवेशी झुलसे

कुंडा, संवाददाता। अचानक गोशाला में आग लगने से छप्पर और कथा के मंडप समेत सारा सामान जल कर राख हो गया। आग में फंसे मवेशियों को निकालने के चक्कर में गृह स्वामिनी भी गंभीर रूप से झुलस गई । परिजनों ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के ढिकुही गांव निवासी बृजेंद्र नारायण दुबे के गोशाला में बुधवार शाम अचानक आग लग गई। आग की लपटे उठते देख परिजन शोर मचाते हुए आग में फंसे मवेशियों को निकालने लगे । आग से मवेशियों को निकालने के दौरान गृह स्वामिनी मंजू देवी पत्नी बृजेंद्र नारायण दुबे भी गंभीर रूप से झुलस गई। आग की चपेट में आने से दो भैंस भी झुलस गईं। आग इतनी विकराल हो गई की गोशाला के बगल बने हुए श्रीमद्भागवत कथा के पंडाल भी जलकर राख हो गया । शोर सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गोशाला और पंडाल के नीचे रखा हजारों का सामान जलकर राख हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।