Jewelry Theft in Bareilly Bus Driver and Conductor Suspected रोडवेज बस में सूटकेस से लाखों के जेवर चोरी, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsJewelry Theft in Bareilly Bus Driver and Conductor Suspected

रोडवेज बस में सूटकेस से लाखों के जेवर चोरी

Bareily News - बरेली में पीतलनगरी डिपो की बस में महिला के सूटकेस का लॉक तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए गए। महिला ने ड्राइवर और कंडक्टर पर संदेह जताते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 24 April 2025 03:21 PM
share Share
Follow Us on
रोडवेज बस में सूटकेस से लाखों के जेवर चोरी

बरेली। पीतलनगरी डिपो की बस में महिला के सूटकेस का लॉक तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए। महिला ने ड्राइवर-कंडक्टर के भी इसमें शामिल होने का शक जताकर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कैंट के गांव बुखारा निवासी सरिता का कहना है कि 20 अप्रैल को वह पुराने रोडवेज से पीतलनगरी डिपो की रोडवेज बस में बैठकर मिलक जा रही थीं। उनके सूटकेस में पांच पैंडल का हार, सोने की चेन, दो जोड़ी पायल, कान की बाली, बुंदे और झुमके रखे थे। बस में चढ़ते समय काली शर्ट पहने व्यक्ति ने उनका सूटकेस ड्राइवर के पास रख दिया और खुद पास वाली सीट पर बैठ गया। उन्होंने दो-तीन बार सूटकेस उठाने की कोशिश की लेकिन कंडक्टर ने मना कर दिया। झुमका तिराहे तक सूटकेस अपने स्थान पर ही था। फिर तीन बार उनके सूटकेस की जगह बदली गई। उन्होंने आपत्ति जताई तो आश्वस्त किया कि उनका सामान कहीं नहीं जाएगा। शाम करीब सात बजे घर पहुंचकर उन्होंने सूटकेस खोला तो उसका लॉक टूटा हुआ था और सारे जेवरात गायब थे। उन्हें शक है कि ड्राइवर-कंडक्टर की मदद से उनके जेवरात चोरी हुए हैं। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।