कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंका
- पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर विरोध जताया कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंकाकांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंकाकांग्रेस

चम्पावत। चम्पावत में कांग्रेसियों ने पाकिस्तान के पुतले को आग के हवाले किया। उन्होंने पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर विरोध जताया। उन्होंने केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। चम्पावत में गुरुवार को जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यालय से मोटर स्टेशन तक जुलूस निकाला। पुतला फूंकने वालों में जिला महामंत्री निर्मल तड़ागी, पूर्व पीसीसी सदस्य उमेश खर्कवाल, जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह अधिकारी, जिला प्रवक्ता अशोक वर्मा, नगर अध्यक्ष सौरभ शाह, जिला उपाध्यक्ष बालादत्त थ्वाल, नरेश जोशी, मुरलीधर जोशी, मोहित विगराकोटी, केदार सिंह सामंत, अब्दुल नाजीम, महेश बडेला, अक्षय कुमार, राजेंद्र प्रसाद, अबरार, ललित मोहन भट्ट, हरी राम, रमेश जोशी, उमेद सिंह, मुकेश राम, रवि कुमार, मुकेश टम्टा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।