Goju Ryu Karate Training Center s Sensei Priyavrat Dutta Appointed Referee by All India Federation ऑल इंडिया गोजू रियू कराटे डु फ़ेडरेशन का प्रियवरत को रेफरी का मिला कमान, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsGoju Ryu Karate Training Center s Sensei Priyavrat Dutta Appointed Referee by All India Federation

ऑल इंडिया गोजू रियू कराटे डु फ़ेडरेशन का प्रियवरत को रेफरी का मिला कमान

गालूडीह के गोपाल मैदान में गोजू रियु कराटे ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य प्रशिक्षक सेंसेई प्रियव्रत दत्ता को ऑल इंडिया गोजू रियु कराटे डू फेडरेशन का रेफरी नियुक्त किया गया है। उनके साथ अन्य प्रशिक्षकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 24 April 2025 03:24 PM
share Share
Follow Us on
ऑल इंडिया गोजू रियू कराटे डु फ़ेडरेशन का प्रियवरत को रेफरी का मिला कमान

गालूडीह। गोपाल मैदान जमशेदपुर में गोजू रियु कराटे ट्रेनिंग सेंटर गालूडीह के मुख्य प्रशिक्षक सेंसेई प्रियव्रत दत्ता को ऑल इंडिया गोजू रियु कराटे डू फेडरेशन के रेफरी नियुक्त किया है इसके साथी सेंसेई मायनों टुडू, सेंसेई जयश्री महातो, सेंसेई मोनिका नाथ, सेंसेई रिया मनकी, सेंसेई खुशबू सिंह, संपई मीना नायक को जज का भूमिका निभाने का मौका मिला। ऑल इंडिया गोजू रियु कराटे डू फेडरेशन के प्रेसिडेंट क्योंकि एल नागेश्वर राव के द्वारा यह दायित्व प्रदान किया गया और सभी रेफरी एवं जज को बैच, टाई, टाइपिंग और ब्लेजर पिन देकर सम्मानित किया गया।सेंसेई प्रियव्रत का कहना है कि में ओर मेरे टीम पूरे इस दायित्व में ईमानदारी पूर्वक कार्य करेंगे भारत के इतने बड़े संस्था में हमारे क्षेत्र के गांव के लड़कियों को इतने बड़े दायित्व प्राप्त किया गया इसके लिए मैं संस्था के पदाधिकारी को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।