ऑल इंडिया गोजू रियू कराटे डु फ़ेडरेशन का प्रियवरत को रेफरी का मिला कमान
गालूडीह के गोपाल मैदान में गोजू रियु कराटे ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य प्रशिक्षक सेंसेई प्रियव्रत दत्ता को ऑल इंडिया गोजू रियु कराटे डू फेडरेशन का रेफरी नियुक्त किया गया है। उनके साथ अन्य प्रशिक्षकों को...
गालूडीह। गोपाल मैदान जमशेदपुर में गोजू रियु कराटे ट्रेनिंग सेंटर गालूडीह के मुख्य प्रशिक्षक सेंसेई प्रियव्रत दत्ता को ऑल इंडिया गोजू रियु कराटे डू फेडरेशन के रेफरी नियुक्त किया है इसके साथी सेंसेई मायनों टुडू, सेंसेई जयश्री महातो, सेंसेई मोनिका नाथ, सेंसेई रिया मनकी, सेंसेई खुशबू सिंह, संपई मीना नायक को जज का भूमिका निभाने का मौका मिला। ऑल इंडिया गोजू रियु कराटे डू फेडरेशन के प्रेसिडेंट क्योंकि एल नागेश्वर राव के द्वारा यह दायित्व प्रदान किया गया और सभी रेफरी एवं जज को बैच, टाई, टाइपिंग और ब्लेजर पिन देकर सम्मानित किया गया।सेंसेई प्रियव्रत का कहना है कि में ओर मेरे टीम पूरे इस दायित्व में ईमानदारी पूर्वक कार्य करेंगे भारत के इतने बड़े संस्था में हमारे क्षेत्र के गांव के लड़कियों को इतने बड़े दायित्व प्राप्त किया गया इसके लिए मैं संस्था के पदाधिकारी को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।