Nine-Day Shri Ram Katha Begins in Champawat with Traditional Kalash Yatra चम्पावत में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsNine-Day Shri Ram Katha Begins in Champawat with Traditional Kalash Yatra

चम्पावत में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली

- श्रीराम धाम छतार में श्री राम कथा का शुभारंभ हुआचम्पावत में महिलाओं ने कलश यात्रा निकालीचम्पावत में महिलाओं ने कलश यात्रा निकालीचम्पावत में महिलाओं

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतThu, 24 April 2025 03:22 PM
share Share
Follow Us on
चम्पावत में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली

चम्पावत। श्री राम धाम छतार में नौ दिनी श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ। इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में श्रीराम धाम छतार से बालेश्वर मंदिर तक कलश यात्रा निकाली। चम्पावत के छतार स्थित रामधाम में गुरुवार को श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ। श्री श्री 1008 मौनी जी महाराज के नेतृत्व में महिलाओं ने छतार से बालेश्वर मंदिर तक कलश यात्रा निकाली। यहां के ऐतिहासिक बालेश्वर नौले से महिलाओं ने जल उठाया। पुरोहित प्रदीप पांडेय और संतोष पांडेय ने श्रीराम धाम और बालेश्वर मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए। मुख्य यजमान हरीश पांडेय रहे। सियाराम दास महाराज ने बताया कि श्रृंगवेरपुर से आए व्यास जयराम दास महाराज कथा का बखान करेंगे। उन्होंने बताया अपरान्ह दो से सायं पांच बजे तक श्रीराम कथा होगी। कलश यात्रा में सभासद प्रेमा चिल्कोटी, कमला पंत, बीना पंत, मीना पांडेय, तारा गिरी, जानकी भट्ट, चित्रा पुनेठा, दीपा पांडेय, हेमा जोशी, प्रीति रावत, पुष्पा पंत, दीपा बोहरा, जानकी पुनेठा, रेखा जोशी आदि शामिल रहीं। आयोजन में लोकमणि पंत, जीवन बिष्ट, बंशीधर शर्मा, नवीन पंत, जनार्दन चिलकोटी, शंकर गिरी आदि ने सहयोग दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।