reconsider transfer of 4 HC judges Karnataka Bar Council urges Supreme Court Collegium led by CJI Khanna 4 जज HC से गए तो न्याय व्यवस्था बेपटरी हो जाएगी मीलॉर्ड; CJI से वकीलों की गुहार, कामकाज छोड़ा, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़reconsider transfer of 4 HC judges Karnataka Bar Council urges Supreme Court Collegium led by CJI Khanna

4 जज HC से गए तो न्याय व्यवस्था बेपटरी हो जाएगी मीलॉर्ड; CJI से वकीलों की गुहार, कामकाज छोड़ा

कर्नाटक स्टेट बाप काउंसिल ने सीजेआई के अध्यक्षता वाली कॉलेजियम को चिट्ठी लिखकर चार जजों के तबादले के फैसले पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया है। वहां बेंगलुरु में वकील संघ ने कामकाज ठप रखा।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 02:52 PM
share Share
Follow Us on
4 जज HC से गए तो न्याय व्यवस्था बेपटरी हो जाएगी मीलॉर्ड; CJI से वकीलों की गुहार, कामकाज छोड़ा

अब कॉलेजियम की सिफारिशों खासकर जजों के ट्रांसफर से जुड़े आदेशों का विरोध करने का चलन बढ़ता जा रहा है। हाल ही में अपने सरकारी आवास पर करोड़ों की नकदी जलने के मामले दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के तबादले पर इलाहाबाद हाई कोर्ट के जजों ने विरोध दताया था, अब कर्नाटक हाई कोर्ट के चार जजों के तबादले का विरोध हो रहा है। वहां की वकीलों ने देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस संजीव खन्ना को खत लिखा है और उन चार जजों के तबादले को रद्द करने का अनुरोध किया है।

कर्नाटक राज्य बार काउंसिल (KSBC) ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम से कर्नाटक हाई कोर्ट के चार न्यायाधीशों के तबादले की अपनी सिफारिश पर पुनर्विचार करने को कहा है। बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट के मुताबित, बुधवार को CJI को भेजी गई चिट्ठी में KSBC ने कहा है कि चार अनुभवी न्यायाधीशों के अचानक तबादले ने न्यायिक आजादी, पारदर्शिता और संस्थागत स्थिरता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चिट्ठी में कहा गया है कि इस तरह के अचानक तबादले न्यायपालिका का मनोबल गिरा सकते हैं और न्यायिक प्रणाली में विश्वास को कमजोर कर सकते हैं।

4 जजों के तबादले का आदेश वापस लें

KSBC ने लिखा, "हम कर्नाटक राज्य बार काउंसिल के सदस्य, जो कर्नाटक राज्य के पूरे कानूनी समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं, आपसे अनुरोध करते हैं कि कर्नाटक उच्च न्यायालय के चार माननीय न्यायाधीशों को अन्य उच्च न्यायालयों में स्थानांतरित करने के मुद्दे पर पुनर्विचार करें। आशा है कि माननीय कॉलेजियम के न्यायाधीशगण पुनर्विचार करेंगे और कर्नाटक उच्च न्यायालय के 4 माननीय न्यायाधीशों को स्थानांतरित करने के अपने आदेश को वापस लेंगे।"

तबादले से HC की कार्यप्रणाली हो सकती है बेपटरी

चिट्ठी में यह भी लिखा गया है कि चार अनुभवी न्यायाधीशों को हटाने से हाई कोर्ट की दक्षता और कार्यप्रणाली बेपटरी हो सकती है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 21 अप्रैल को जस्टिस कृष्ण दीक्षित, जस्टिस के नटराजन, जस्टिस हेमंत चंदनगौदर और जस्टिस संजय गौड़ा के तबादला करने की सिफारिश की थी। जस्टिस दीक्षित को उड़ीसा हाई कोर्ट, जस्टिस नटराजन को केरल हाई कोर्ट, जस्टिस चंदनगौदर को मद्रास हाई कोर्ट और जस्टिस गौड़ा का गुजरात हाई कोर्ट में तबादला किया गया है।

ये भी पढ़ें:बहुत सारी नौकरियां चली जाएंगी; AI पर SC ने भी जताई चिंता, बताया किन पर संकट
ये भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट ने वकील पर लगा दिया 5 लाख का जुर्माना, किस बात पर भड़का
ये भी पढ़ें:SC को कोठा कहा गया, शरिया से रेग्युलेट होता है; वकील बोले- लेकिन सरकार…
ये भी पढ़ें:सास-ससुर का बहू को ताने कसना क्रूरता नहीं; सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कहा ऐसा?

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर कॉलेजियम द्वारा प्रकाशित बयान के अनुसार, यह फैसला हाई कोर्ट के स्तर पर विविधता, समावेशिता लाने और न्याय प्रशासन की गुणवत्ता को मजबूत करने के लिए किया गया है लेकिन तबादले की इस सिफारिश ने कर्नाटक में कानूनी बिरादरी में खलबली मचा दी है। अधिवक्ता संघ, बेंगलुरु (AAB) ने भी इन तबादलों की सिफारिश का विरोध करते हुए बुधवार यानी 23 अप्रैल को कामकाज नहीं किया।