Strict Action Against School Principals for Premature Closure Education Department Responds लापरवाही पर तीन इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को प्रतिकूल प्रविृष्टि, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsStrict Action Against School Principals for Premature Closure Education Department Responds

लापरवाही पर तीन इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को प्रतिकूल प्रविृष्टि

Pratapgarh-kunda News - लालगंज में तीन विद्यालयों के इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को समय से पहले विद्यालय बंद करने के मामले में प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। बीएसए ने शिक्षकों की लापरवाही के लिए कड़ी चेतावनी दी है। जांच में पाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 24 April 2025 03:24 PM
share Share
Follow Us on
लापरवाही पर तीन इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को प्रतिकूल प्रविृष्टि

लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। समय से पहले ही विद्यालय बंद करने की आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर का प्रशासन ने संज्ञान लिया और सख्ती दिखाई। विभागीय जांच रिपोर्ट के बाद बीएसए ने तीन विद्यालयों के इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को प्रतिकूल प्रविृष्टि दी है। इसके साथ ही शिक्षा मित्र को कठोर चेतावनी दी है। रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक के तीन परिषदीय विद्यालयों की हिन्दुस्तान की टीम ने पांच अप्रैल को पड़ताल की थी। पड़ताल में पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोहंगपुर, प्राथमिक विद्यालय लोहंगपुर के साथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय केदौरा समय से पहले ही बंद कर बच्चों को भेज दिया गया था और शिक्षक खुद भी चले गए थे। केदौरा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाध्यापक विद्यालय बंद कर ऑफिस में बैठे मिले थे। खबर का प्रशासन ने संज्ञान लिया सख्ती दिखाई। प्रशासन की सख्ती के बाद खंड शिक्षा अधिकारी से जांच कराई गई। जांच में मिली शिक्षकों की लापरवाही पर बीएसए भूपेन्द्र सिंह ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक नागेन्द्र प्रताप, आशुतोष रजक, संजय कुमार को प्रतिकूल प्रविृष्टि दी है। आगे लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। शिक्षा मित्र को भी कड़ी चेतावनी दी गई है।

इनका कहना है-

तीनों विद्यालयों की जांच में समय से पहले विद्यालय बंद करने की पुष्टि हुई। जांच के बाद तीनों विद्यालयों के इंचार्ज प्रधानाध्यापकों व सहायक को प्रतिकूल प्रविृष्टि दी गई है। शिक्षामित्र को कड़ी चेतावनी दी गई है।

-रविशंकर उपाध्याय, खंड शिक्षा अधिकारी, रामपुर संग्रामगढ़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।