वर्षों से बंद पड़े वार्ड विकास केंद्रों और सामुदायिक भवनों को मिलेगा नया जीवन
गोड्डा में चार वार्ड विकास केंद्र और एक सामुदायिक विवाह भवन वर्षों से बेकार पड़े थे। नगर परिषद ने इन्हें पुनः उपयोगी बनाने की दिशा में पहल की है। 30 अप्रैल तक इन भवनों का आवंटन करने का लक्ष्य है,...

गोड्डा। गोड्डा शहरी क्षेत्र में डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से निर्मित चार वार्ड विकास केंद्र और एक सामुदायिक विवाह भवन वर्षों से बेकार पड़े हुए थे। वर्ष 2021 में नगर परिषद की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत इन भवनों का निर्माण कराया गया था, ताकि नागरिकों को छोटी-बड़ी आवश्यकताओं के लिए नगर परिषद कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। उद्देश्य था कि प्रत्येक वार्ड में स्थानीय स्तर पर ही समस्याओं का समाधान हो सके और लोगों को सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो। इन केंद्रों में रौतारा, गोढ़ी, गंगटा खुर्द और तिलक नगर के वार्ड विकास केंद्र तथा लोहिया नगर का सामुदायिक विवाह भवन शामिल हैं। भवनों का निर्माण तो समय पर पूर्ण हो गया था, लेकिन उसके बाद से इनका संचालन नहीं हो पाया। देखरेख के अभाव में भवनों की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती चली गई। अब नगर परिषद ने इन भवनों की स्थिति पर संज्ञान लिया है और इन्हें फिर से उपयोगी बनाने की दिशा में सकारात्मक पहल की है। सभी केंद्रों की सैरात बंदोबस्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नगर परिषद का 30 अप्रैल तक प्रक्रिया पूरी कर भवनों का आवंटन कर देने का लक्ष्य है। इससे न केवल इन भवनों का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित हो सकेगा, बल्कि आम जनता को भी इन सुविधाओं का सीधा लाभ मिलेगा। आम विवाह भवन काफी रकम देकर बुक किए जाते हैं अब आम लोगों को आर्थिक राहत मिलेगी। साथ ही, नगर परिषद को भी राजस्व प्राप्त होगा। नगर परिषद के इस प्रयास वर्षों से निष्क्रिय पड़े इन भवनों का पुनः उपयोग शुरू होने से जनता को सुविधाएं मिलेंगी।
---“वर्षों से बेकार पड़े वार्ड विकास केंद्रों की सैरात बंदोबस्ती की जा रही है। इससे इनका रखरखाव बेहतर होगा और गरीब और आम जनता को इसका सीधा लाभ मिलेगा और सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति होगी।
--रोहित कुमार गुप्ता ,सिटी मैनेजर, नगर परिषद गोड्डा
-----
“आम जनता के लाभ के लिए इन वार्ड विकास केंद्रों को बनाया गया था। लेकिन निर्माण के बाद से ही यह भवन यूं ही बनकर बेकार पड़े हुए थे। अब इनका इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे आम जनता को काफी लाभ मिलेगा। काफी जद्दोजहद के बाद सभी भवन निर्माण हुए थे।
--जितेंद्र मंडल, निवर्तमान नगर परिषद, अध्यक्ष,गोड्डा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।