Demand for New Block in Chaugama Region Village Panchayat Decides to Purchase Land चौगामा क्षेत्र में हर हाल में ब्लॉक बनवाने का लिया निर्णय, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsDemand for New Block in Chaugama Region Village Panchayat Decides to Purchase Land

चौगामा क्षेत्र में हर हाल में ब्लॉक बनवाने का लिया निर्णय

Bagpat News - निरपुड़ा गांव में चौगामा क्षेत्र में नया ब्लॉक बनाने की मांग को लेकर पंचायत हुई। पंचायत ने निर्णय लिया कि अगर जमीन नहीं मिली, तो खरीदकर ब्लॉक बनाया जाएगा। इससे 30 से अधिक गांवों के लोगों को लाभ होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 24 April 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
चौगामा क्षेत्र में हर हाल में ब्लॉक बनवाने का लिया निर्णय

निरपुड़ा गांव में बुधवार को चौगामा क्षेत्र में नया ब्लॉक बनाने की मांग को लेकर क्षेत्र वासियों की पंचायत हुई। जिसमें निर्णय लिया कि चौगामा क्षेत्र में ब्लॉक बनवाने के लिए जमीन नहीं मिली, तो जमीन खरीद कर ब्लॉक बनवाएंगे। निरपुड़ा गांव में बुधवार को क्षेत्रवासियों की हुई पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि चौगामा क्षेत्र बिनौली ब्लॉक में पड़ता है। अब बिनौली ब्लॉक का विभाजन होना है। अधिकारियों द्वारा नया ब्लॉक बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजना है। चौगामा क्षेत्र में ब्लॉक बनाने से 30 से अधिक गांव के लोगों को फायदा मिलेगा। ब्लॉक के लिए आसपास के गांव में जमीन तलाश की जा रही है। पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि चौगामा क्षेत्र में ब्लॉक बनवाने के लिए जमीन नहीं मिलने पर चौगामा क्षेत्रवासी जमीन खरीद कर ब्लॉक चौगामा क्षेत्र में ही बनवाएंगे। जल्द ही जमीन तलाश कर अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। पंचायत की अध्यक्षता पूर्व प्रधान राजसिंह व संचालन विक्रम राणा ने किया। पंचायत में संजीव राठी, कृष्णपाल, आनंद छिल्लर, सूबेदार प्रताप प्रधान राजीव राणा, बिजेंद्र राणा, गौरव राठी, रविन्द्र राठी, सुशील प्रधान, अमित कुमार, सहदेव सिंह, सतबीर, उपेंद्र राठी, नरेंद्र राणा, विनोद देशवाल, निश्चय राणा, यतेंद्र राणा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।