Tragic Death in Obari Village Following Minor Dispute Between Neighbors झगड़े में भाई को घायल देख लगा सदमा, मौत, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTragic Death in Obari Village Following Minor Dispute Between Neighbors

झगड़े में भाई को घायल देख लगा सदमा, मौत

Sambhal News - सोमवार को ओबरी गांव में दो पड़ोसियों के बीच मामूली विवाद ने भयावह रूप ले लिया। विवाद के दौरान नईम के भाई वसीम को गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और कानूनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 24 April 2025 03:13 AM
share Share
Follow Us on
झगड़े में भाई को घायल देख लगा सदमा, मौत

थाना क्षेत्र के ओबरी गांव में सोमवार को दो पक्षों के बीच मामूली विवाद ने भयावह रूप ले लिया। पड़ोसियों के बीच शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई, जिसमें भाई के घायल होने पर एक व्यक्ति का ऐसा सदमा लगा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार ओबरी निवासी नईम पुत्र शफीक अहमद का अपने पड़ोसी अमीन पुत्र यासीन से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। मारपीट में नईम के भाई वसीम को गंभीर चोट आई और उसके सिर से खून बहने लगा। अपने भाई की यह हालत देखकर नईम को गहरा सदमा लगा। परिजन तुरंत उसे सरकारी अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना असमोली की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची थी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद प्राप्त तहरीर के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।