सात घंटे बिन बिजली 30 हजार की आबादी रही परेशान
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में 40 डिग्री तापमान में बिजली कटौती ने 30,000 लोगों को परेशान कर दिया है। पिछले सप्ताह से लगातार बिजली की आपूर्ति बंद होने के कारण व्यापार ठप्प हो गया है। बिजली विभाग का कहना है कि गर्मी से...

लखीमपुर। 40 डिग्री तापमान में बिजली कटौती ने हर किसी को तंग कर दिया है। सप्ताहभर से शहर में कराए जा रहे कार्यो से उपभोक्ताओं के रंग उड़े पड़े है। दिन भर आपूर्ति बंद रहने से व्यापार ठप्प और इन्वर्टर जवाब दे गए हैं। दूसरी तरफ बिजली विभाग की दूसरी राय है। उनका कहना है कि अनुरक्षण का यह कार्य गर्मी के पहले बेहद जरूरी है। काम सीजन के पहले पूरा क्यों नहीं हुआ, इस पर वह चुप्पी साध लेते है। बुधवार को दिनभर शहर में सुबह दस बजे से शाम तक लगातार सात घंटे बिजली कटौती रही। इसमें पंजाबी कालोनी, खपरैल बाजार, रानीगंज,बहादुरनगर, कोतवाली सदर,महेवागंज से जुड़ी 30 हजार आबादी को बिजली के लिए परेशान होना पड़ा। शहर के छाउछ, नई बस्ती, खीरी टाउन, कलक्ट्रेट और गढ़ी पावर हाउस से जुड़े इलाको में तय रोस्टर के अनुसार कटौती रही। शहर में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक उपभोक्ताओं को बिजली के दर्शन नहीं हुए। शहर और देहात फीडर से जुड़ी आबादी पर असर पड़ा। जर्जर लाइन को बदलने में सात घंटे लग गए। सुबह दस बजे शुरू हुआ काम शाम पांच पर खत्म हुआ। इसके चलते वीआईपी इलाकों सहित 30 हजार आबादी परेशान हुई। जेई ने बताया कई जगह लाइन जर्जर थी। गर्मियों में फॉल्ट की वजह बनती इसलिए यह काम अप्रैल के बचे दिनों में पूरा कराने पर जोर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।