आतंकी हमले के बाद सुहागनगरी में सीमाओं पर चेकिंग
Firozabad News - फिरोजाबाद में पहलगाम में आतंकियों के हमले और अमेरिका के उपराष्ट्रपति के आगरा भ्रमण को लेकर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। सभी सीमाओं को सील कर बैरियर्स लगाए गए हैं और बाहरी वाहनों की चेकिंग की जा रही...

फिरोजाबाद, पहलगाम में आतंकियों के हमले और आगरा में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस के भ्रमण को लेकर फिरोजाबाद का पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया। एसएसपी सौरक्ष दीक्षित के निर्देशन में जनपद की सारी सीमाओं को सील कर दिया और बैरीकेडिंग लगा दिए। बाहरी जिलों से आने वाले वाहनों को जहां चेक किया तो वहीं फिरोजाबाद से आगरा की ओर जाने वाले वाहनों की चेकिंग करने के बाद ही आगरा की सीमा में प्रवेश करने दिया। जिलेभर में अचानक बढ़ी सतर्कता को लेकर लोगों को अहसास हो गया कि पहलगाम में आतंकियों के हमले के बाद जनपद के लोगों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया है। पहलगाव में आतंकियों ने 26 पर्यटकों को मार डाला। उनको गोलियों से भून डाला और परिवारों के आगे ही अपनों की जानें चली गईं। पूरे देश में जहां गुस्सा व्याप्त है तो वहीं फिरोजाबाद के लोगों ने भी घटना को कायरता पूर्ण बताया है। दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने भी हमले के बाद जिलेभर में सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। एसएसपी ने बताया कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति के आगरा भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जनपद में चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके लिए अपर पुलिस अधीक्षक नगर और ग्रामीण के अलावा सभी सीओ और थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों को अपनी टीमों के साथ वाहनों की चेकिंग के लिए लगाया है।
सीमाओं को सील कर बैरियर लगाए फिर निकाला
बुधवार की सुबह फिरोजाबाद की सीमाओं को पहले सील किया। इटावा से सिरसागंज, मैनपुरी से सिरसागंज, मैनपुरी से अरांव होकर शिकोहाबाद, एटा से जसराना मार्ग, अवागढ़ से टूंडला मार्ग, आगरा के फतेहाबाद से फिरोजाबाद मार्ग, आगरा के बटेश्वर से शिकोहाबाद मार्ग, आगरा से टूंडला होकर आने वाले हाईवे आदि मार्गों पर बैरियर लगा दिए। जिले में आने वाले बाहरी जनपदों के वाहनों की डिग्गी खुलवाकर उनको चेक किया। इसके बाद आगरा की ओर जाने वाले वाहनों का आगरा की सीमा में प्रवेश करने से पहले चेकिंग कराई। आगरा से जिले में आने वाले वाहनों को भी चेक करने के बाद ही प्रवेश दिया ताकि जिले में कोई हरकत नहीं हो जाए।
भीड़ वाले इलाकों में तैनात हुई पुलिस
एसएसपी ने बताया कि भीड़ वाले इलाकों पर पुलिस बल तैनात कर दिया है और चेकिंग कराई जा रही है। ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। टूंडला, फिरोजाबाद और शिकोहाबाद रेरवे स्टेशनों पर चेकिंग हुई। टूंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, जसराना के वाहन स्टैंडों और सरकारी बस स्टैंडों पर वाहनों की चेक किया। भीड़ वाले इलाकों के चौहारों पर जनपद में पुलिस बल तैनात कर चेकिंग कराई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।