पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप
Saharanpur News - राजगुरु सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय मोघा ने कोतवाली सदर बाजार पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। विजय मोघा और उनके साथियों के...

राजगुरु सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय मोघा ने कोतवाली सदर बाजार पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। मामले में मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। विजय मोघा कहना है कि 11 अप्रैल को उनके साथी राजीव कुमार धीमान, संदीप दीक्षित, ध्रुव के साथ घटित घटना की शिकायत करने कोतवाली सदर बाजार गए थे, लेकिन उनके साथ पुलिस ने अभद्रता की। इसके पश्चात उन्हें पार्श्वनाथ प्लाजा चौकी पर भेज दिया। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने भी अभद्रता की और उनके साथियों का मेडिकल भी नहीं कराया। इसके अलावा तहरीर की रिसीविंग कॉपी भी उनको नहीं दी गई है। मामले में मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की। एसपी सिटी व्योम बिंदल का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।