पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गिरिडीह में उबाल, सड़कों पर उतरे लोग
गिरिडीह में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन हुआ। अभाविप और हिंदू परिषद ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया। अभाविप ने आतंकियों का पुतला दहन किया और मारे गए सैलानियों को...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गिरिडीह में उबाल है। बुधवार को कई संगठनों ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया। अभाविप गिरिडीह कॉलेज इकाई ने पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमला के विरोध में बुधवार को गिरिडीह कॉलेज परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आतंकियों का पुतला दहन किया गया और मारे गए सैलानियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। मौके पर अभाविप के उज्जवल तिवारी ने कहा कि आतंकियों ने अनंतनाग जिले के पहलगाम में खुलेआम नरसंहार किया है। जिन वादियों में देशभर से सैलानी घूमने पहुंचे थे, उसी वादी में दहशतगर्दों ने सैलानियों का पहले धर्म पूछा और फिर मौत के घाट उतार दिया। आतंकियों ने हैवानियत की सारी हदों को पार कर दिया। मौके पर नगर अध्यक्ष प्रो राजकुमार वर्मा, कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी, अनीश रॉय, सदानंद राय, बिट्टू मोदी, करण मिश्रा, ऋषभ सिंह, उमेश किस्कू, मिष्टी कुमारी, काजल कुमारी, मौसम कुमारी, अंजली कुमारी सहित कई कार्यकर्ता और छात्र छात्रा मौजूद थे।
हिंदू परिषद ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन: पहलगाम घटना को लेकर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने बुधवार को पूरे भारत देश के सभी जिलों में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर जिहादियों और आतंकवादियों के विरोध में कड़ी करवाई करने की मांग की। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष गौरव कुमार अंशु ने कहा कि जिस प्रकार पहलगाम में हिंदुओं का धर्म पूछ के उन्हें गोली मारी गई, इससे साफ पता चलता है कि हिंदुओं के खिलाफ ये नरसंहार किया गया है। ज्ञापन के माध्यम से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। कहा कि अन्यथा अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल सड़क पर उतरेगी।
मौके पर अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रितेश पांडेय, राष्ट्रीय बजरंग दल के महामंत्री पंकज पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी राहुल गुप्ता, जिला मंत्री कुंदन केशरी, जिला कार्यसमिति सदस्य शुभम झा, बसंत सिंह आदि लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।