एक सप्ताह में चार पुलिस मुठभेड़, सात तस्करों को लगी गोली, आठ गिरफ्तार
Kushinagar News - पडरौना, निज संवाददाता। कुशीनगर पुलिस लगातार पशु तस्करों पर कहर बन कर टूट

पडरौना, निज संवाददाता। कुशीनगर पुलिस लगातार पशु तस्करों पर कहर बन कर टूट रही है। बीते एक सप्ताह में हुये चार एनकाउंटर में सात पशु तस्करों के पैर में लगी है। पुलिस ने 25 हजार रूपये के दो इनामी समेत आठ पशु तस्करों को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है।
पिछले 22 अप्रैल की शाम को तरयासुजान, तमकुहीराज, तुर्कपट्टी व स्वाट की संयुक्त टीम तरयासुजान थाने के बहादुरपुर पुलिस चौक के समीप घेराबंदी कर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को गोली लगी थी। पुलिस ने घायल 25 हजार रूपये के इनामी पशु तस्कर उस्मान निवासी रामपुर, जब्बार निवासी आगरा तथा उसके सहयोगी इमरान कुरैशी निवासी शामली को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ट्रक पर लदे 28 प्रतिबंधित पशुओं को मुक्त कराया था। इससे 17 अप्रैल को पटहेरवा थाना क्षेत्र के लबनिया से सेवरही जाने वाली मार्ग पर चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में बाइक सवार 25 हजार के इनामी पशु तस्कर व गैंगस्टर नौसाद मंसूरी निवासी देवरिया को गिरफ्तार किया था। 16 अप्रैल को रविंद्रनगर धूस थाने के पकड़ी बुजुर्ग बाईपास के समीप मुठभेड़ में 25 हजार रूपये के इनामी पशु तस्कर क्यामुद्दीन अंसारी पुत्र नियाज अंसारी निवासी खेसारी गिदहा थाना कसया को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था। 23 अप्रैल को पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्करों के पैर में गोली लगी। उनके कब्जे से नौ प्रतिबंधित पशुओं को पुलिस ने मुक्त कराया था।
--------
कोट-
कुशीनगर पुलिस पशु तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए कृतसंकल्पित है। किसी भी कीमत पर जिले के माध्यम से पशु तस्करी नहीं होने दी जायेगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
-संतोष कुमार मिश्रा, एसपी कुशीनगर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।