Fire Accident in Khadda Wheat Thresher Sparks Burn Trailers थ्रेसर की चिनगारी से भूसा लदी ट्राली जली, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsFire Accident in Khadda Wheat Thresher Sparks Burn Trailers

थ्रेसर की चिनगारी से भूसा लदी ट्राली जली

Kushinagar News - खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम हथिया में गेंहू की

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 24 April 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
थ्रेसर की चिनगारी से भूसा लदी ट्राली जली

खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम हथिया में गेंहू की मड़ाई के दौरान थ्रेसर मशीन से निकली चिनगारी से एक व्यक्ति की भूसा लदी ट्राली जलकर राख हो गई। मौके पर जुटे लोगों के काफी प्रयास कर आग पर काबू पाया जा सका। इससे अगल बगल के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलने से बच सकी।

खड्डा क्षेत्र के ग्राम हथिया निवासी भोला गुप्ता मठिया निवासी एक व्यक्ति के थ्रेसर से गेहूं की मड़ाई करा रहे थे। इस दौरान ट्राली में गिर रहा भूसा में थ्रेसर मशीन से निकली चिनगारी से आग लग गई और देखते ही देखते ट्राली आग का गोला बन गई। यह देख मौके पर भगदड़ मच गई। इसकी सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गये और काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पा सके। तब तक ट्राली का चक्का व भूसा जलकर राख हो चुका था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।