सोना 2100 रुपये उतरा, लाख से नीचे पहुंचा
मुजफ्फरपुर में सोने का भाव दो दिनों की ऊंची छलांग के बाद बुधवार को 2100 रुपये गिरकर 99,900 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के भाव भी क्रमशः 91,100 और 81,100 रुपये पर आ गए हैं।...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दो दिनों तक ऊंची छलांग के बाद सोने का भाव बुधवार को नीचे आया। 2100 रुपये की गिरावट के साथ 24 कैरेट सोने का भाव 99,900 प्रति दस ग्राम पर आ गया है। अखिल भारतीय सराफा संघ के महामंत्री विश्वजीत कुमार ने बताया कि बुधवार को 2,100 रुपये प्रति दस ग्राम सोने के भाव में गिरावट से विक्रेताओं में कुछ उम्मीद जगी है। मालूम हो कि मंगलवार को सोने का भाव 1,02,000 प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था।
अखिल भारतीय सराफा संघ के सचिव अभय कुमार ने बताया कि बुधवार को 24 कैरेट सोने का भाव 99,900 प्रति दस ग्राम रहा। वहीं, 22 कैरेट सोने का प्रति 10 ग्राम का भाव 91,100, जबकि 18 कैरेट सोने का भाव घटकर 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। बताया कि सभी मूल्य जीएसटी के साथ है। वहीं, चांदी का भाव लगातार कई दिनों से 99,000 रुपये किलो पर स्थिर है।
मेकिंग चार्ज में छूट वर ऑफरों से रोक रहे ग्राहक
लग्न और 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया को लेकर सराफा बाजार में खास तैयारी की गई है। सोने का भाव बढ़ने के बाद विक्रेताओं ने ग्राहको को रोकने के लिए मेकिंग चार्ज में आकर्षक छूट और ऑफरों का लाभ देने लगे हैं। पुरानी बाजार के विक्रेता अश्विनी कुमार ने बताया कि सोने के भाव में उतार चढ़ाव को देखते हुए विक्रेता अलग-अलग आकर्षक छूट ग्राहकों को दे रहे हैं। इसमें सबसे अधिक छूट मेकिंग चार्ज पर दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।