Police Raid Uncovers Fake Medicines in Saidpur Smuggler Escapes दरियापुर में कई दवा कम्पनियों के नकली उत्पाद व रैपर बरामद, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsPolice Raid Uncovers Fake Medicines in Saidpur Smuggler Escapes

दरियापुर में कई दवा कम्पनियों के नकली उत्पाद व रैपर बरामद

छापेमारी के दौरान धंधेबाज फरार में कार्य करते हैं। उन्हें गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि पटना हनुमान मंदिर के समीप महुआ बाजार का सुनील यादव सैदपुर में एक दुकान भाड़े पर लेकर कई दवा कम्पनियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 24 April 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
दरियापुर में कई दवा कम्पनियों के नकली उत्पाद व रैपर बरामद

छापेमारी के दौरान धंधेबाज फरार पुलिस ने दुकान को सील कर दिया दरियापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सैदपुर में एक दुकान से पुलिस ने कई दवा कम्पनियों के नकली उत्पाद व रैपर बरामद की है। हालांकि छापेमारी के दौरान धंधेबाज फरार हो गया। पुलिस ने दुकान को सील कर दिया है। वैशाली जिले के करताहा थाना क्षेत्र के गुर्मियां गांव के मो सादुल्ला पटना में ब्रांड प्रोटैक्शन सर्विसेज कंपनी में कार्य करते हैं। उन्हें गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि पटना हनुमान मंदिर के समीप महुआ बाजार का सुनील यादव सैदपुर में एक दुकान भाड़े पर लेकर कई दवा कम्पनियों का प्रोडक्ट खुलेआम बेच रहा है। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस उक्त दुकान पर छापेमारी करने पहुंची। पुलिस को देखते ही धंधेबाज फरार हो गया।इसके बाद पुलिस ने दुकान की तलाशी शुरू की तो उसमें दवा कंपनी हिमालया, सिपला व इंटास के कई प्रोडक्ट बरामद हुए। साथ ही इन कंपनियों के भारी मात्रा में नकली रैपर भी बरामद हुए। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त धंधेबाज यह धंधा काफी दिनों से कर रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।