Local Administration Uses Force to Remove Encroachments in Baniyapur Market पुलिस बल के प्रयोग से खाकी मठिया बाजार को कराया गया अतिक्रमण मुक्त , Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsLocal Administration Uses Force to Remove Encroachments in Baniyapur Market

पुलिस बल के प्रयोग से खाकी मठिया बाजार को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

बनियापुर, एक प्रतिनिधि। नों को सड़क की जमीन से हटवाया। सीओ दीनानाथ कुमार ने बताया कि सड़क के कालीकरण से दुकानें हटवाई गयी। वहीं नाले पर भी लगाए गए दुकानों को हटवाया गया। इसके बाद भी यदि कोई दुकानदार...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 24 April 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस बल के प्रयोग से खाकी मठिया बाजार को  कराया गया अतिक्रमण मुक्त

बनियापुर, एक प्रतिनिधि। एक बार फिर स्थानीय प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। गुरुवार की शाम प्रखंड के खाकी मठिया बाजार से अतिक्रमण हटाया गया। एक पखवारा पूर्व चेतावनी देने के बाद भी सड़क किनारे से दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था। सीओ को बल प्रयोग करना पड़ा । बनियापुर पुलिस की मदद से बनियापुर सीओ दीनानाथ कुमार ने लगभग सौ दुकानों को सड़क की जमीन से हटवाया। सीओ दीनानाथ कुमार ने बताया कि सड़क के कालीकरण से दुकानें हटवाई गयी। वहीं नाले पर भी लगाए गए दुकानों को हटवाया गया। इसके बाद भी यदि कोई दुकानदार अपनी दुकानें नहीं हटाता है तो बुलडोजर लगा बाजार को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। सीओ ने बताया कि अतिक्रमण के कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।