सोनपुर में गंडक नदी में डूबे बालक का शव तीसरे दिन बरामद
सोनपुर के कल्याणपुर गांव के पास गंडक नदी में मंगलवार को डूबे बालक आदित्य कुमार का शव तीन दिन बाद बरामद हुआ। वह लगभग आठ वर्ष का था और उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। शव को पोस्टमार्टम के लिए...

सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर थाने के कल्याणपुर गांव के सामने मंगलवार की शाम गंडक नदी में नहाने के दौरान डूबे बालक का शव तीसरे दिन गुरूवार को घटना स्थल से लगभग पांच किलोमीटर दक्षिण बैजलपुर फकीर गांव के सामने से बरामद कर लिया गया। बुधवार को भी एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों ने पूरे दिन सर्च अभियान चलाया था पर डूबे बालक शव बरामद नहीं किया जा सका था। मृतक बालक लगभग आठ वर्षीय आदित्य कुमार सोनपुर थाने के कल्याणपुर निवासी शंकर महतो का पुत्र था। शव मिलने की सूचना मिलते ही गांव में मातम और परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक बालक आदित्य कुमार के माता- पिता, तथा परिवार के अन्य सदस्यों का रो- रोकर बुरा हाल है। उनके रोने से माहौल काफी गमगीन हो गया था। सूचना मिलते ही राजस्व पदाधिकारी राज कमल, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विक्रम कुमार सिंह, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भेज दिया गया है। -- सोनपुर में रेल अधिनियम का उल्लंघन करते 53 पकड़े गए सोनपुर। संवाद सूत्र पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर- छपरा और सोनपुर हाजीपुर रेल खंड पर अवांछित तत्त्वों के खिलाफ सोनपुर आरपीएफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर गुरूवार को पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी के नेतृत्व में चलाए गए छापेमारी अभियान में जवानों ने महिला एवं दिव्यांग बोगी से यात्रा करते, अवैध वेंडिंग, चेनपुलिंग और यार्ड में अकारण घूमते हुए 53 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि 11123 डाउन ग्वालियर - बरौनी एक्सप्रेस और पटना से बरौनी जा रही 63422 डाउन मेमो सवारी गाड़ी में छापेमारी कर महिला एवं दिव्यांग बोगी में यात्रा करते चेनपुलिंग और अवैध वेंडिंग करते 53 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।