Thieves Steal 1 4 Lakh Cash and Goods from Four Shops in Raipur Market भेल्दी के रायपुरा में चार दुकानों से नकद समेत लाखों के सामान की चोरी, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsThieves Steal 1 4 Lakh Cash and Goods from Four Shops in Raipur Market

भेल्दी के रायपुरा में चार दुकानों से नकद समेत लाखों के सामान की चोरी

चोरों ने कबाड़ी,मिठाई,मोबाइल व चिकेन हाउस में की चोरी बाड़ी दुकान में चोरी करते समय एक चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मिली जानकारी के अनु

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 24 April 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
भेल्दी के रायपुरा में चार दुकानों से नकद समेत लाखों के सामान की चोरी

भेल्दी,एक संवाददाता। स्थानीय थाने के रायपुरा बाजार में बुधवार की रात चोरों ने चार दुकानों को निशाना बनाते हुए 1.40 लाख रूपए नकद समेत लाखों के सामान की चोरी कर ली। चोरों ने एक ही रात चिकेन हाउस,मिठाई दुकान,कबाड़ी दुकान व मोबाइल दुकान से चोरी कर फरार हो गए। हालांकि कबाड़ी दुकान में चोरी करते समय एक चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने सोनू कम्युनिकेशन व मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर का ताला तोड़कर चोरों ने एक लाख रूपए नकद समेत दो दर्जन की पैड मोबाइल, ग्राहकों के एक दर्जन पुराने मोबाइल,लैपटॉप,ब्लू टूथ समेत लाखों की संपत्ति चोरी कर ली। गृहस्वामी परमानंद सिंह ने बताया कि चोरों ने चोरी करने के पूर्व मुख्य दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया। फिर मोबाइल दुकान के ताले को काटकर दुकान में रखे नगदी समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली। सुबह गृस्वामी जब दरशाजा अंदर से खोलने का प्रयास किया और नहीं खुला तो पड़ोस के एक ब्यक्ति को मोबाइल से सूचित कर फिर बाहर से दरवाजे को खोलवाने के बाद जब बाहर निकला तो देखा कि दुकान से नकद व सामान गायब हैं। चोरों ने घर के बगल के मक्के के खेत में मोबाइल के डब्बे व गले को फेक दिया था।उसी रात चोरों ने रायपुरा बाजार के जितेन्द्र प्रसाद के कबाड़ी दुकान के चाहरदीवारी में लगे कांटे के तार को तोड़कर 21 हजार रूपए नगद समेत करीब 50 किलो पीतल के डरब की चोरी कर आसानी से फरार हो गए।हालांकि कबाड़ी दुकान में चोरी करते समय एक चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोर मास्क लगातार मोबाइल की लाइट जलाकर सामान की चोरी कर रहा है। चोरी करते समय चोर ने एक चापर को कबाड़ी दुकान में छोड़ दिए थे।चोरों ने तीसरी घटना का अंजाम इरफान चिकेन हाउस में दिया। दुकानदार गुड्डू आलम ने बताया कि दुकान के पीछे लगे बांस के टाती को तोड़कर दुकान में रखे 42 सौ रूपए व मीट काटने वाले सात चापर की चोरी कर ली।चोरों ने श्रीराम स्वीट हाउस के कमरे को तोड़कर अंदर घूसे मगर चोरों को कुछ हाथ नहीं लगी। पुलिस सीसीटीवी की जांच करने के बाद चोरों की गिरफ्तारी में जुटी एक ही रात चार दुकानों में चोरी होने के बाद दुकानदार दहशतजदा हैं। दुकानदारों ने चोरी की सूचना भेल्दी पुलिस को दी। थानाध्यक्ष संदीप कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की छानबीन करने के साथ ही सीसीटीवी में कैद चोर की तस्वीर को देखा और उसके हुलिए के आधार पर छापेमारी शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने कहा है कि चोर जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। हालांकि रायपुरा में प्रतिदिन घट रही आपराधिक घटनाओं से लोग भयाक्रांत हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।