Judicial Community in Chhapra Condemns Terror Attack in Pahalgam Kashmir छपरा कोर्ट परिसर में पहलगाम मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsJudicial Community in Chhapra Condemns Terror Attack in Pahalgam Kashmir

छपरा कोर्ट परिसर में पहलगाम मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

दो मिनट तक मौन खड़े रहे छपरा कोर्ट के जिला जज व अन्य न्यायिक पदाधिकारी तिनिधि। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा कायराना हमला को ले सारण में न्यायिक जगत से जुड़े लोगों ने भी संवेदना जताई...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 24 April 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
छपरा कोर्ट परिसर में पहलगाम मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

छपरा, नगर प्रतिनिधि। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा कायराना हमला को ले सारण में न्यायिक जगत से जुड़े लोगों ने भी संवेदना जताई है। गुरुवार को दोपहर एक बजे छपरा कोर्ट के जिला जज पुनीत कुमार गर्ग के नेतृत्व में न्यायिक पदाधिकारी से लेकर कर्मी दो मिनट तक मौन होकर खड़े रहे। जिला जज ने इस हमले को शांति व मानवता के मूल्यों पर सीधा प्रहार बताया। पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। शोक सभा में मौजूद सभी न्यायिक पदाधिकारी से लेकर कर्मी तक ने हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ है। भगवान मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें। शोकसभा में एडीजे मृत्युंजय सिंह, अनुराग त्रिपाठी, अनिल कुमार भारद्वाज, सांची मिश्रा, दीपांशु श्रीवास्तव, सीजीएम स्वाति सिंह एसीजीएम मनीष मिश्रा, राकेश कुमार के अलावा कोर्ट मेनेजर अमरसी राय ,प्रधान लिपिक विभूति कुमार त्रिवेदी, नाजिर चमन सैनी, सुमन कुमार, संतोष कुमार व अन्य शामिल थे। वहीं बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश्वर तिवारी ने भी आतंकी घटना पर शोक व्यक्त किया और कहा कि दुख की इस घड़ी में न्यायिक जगत पूरी तरह से पीड़ित परिवारों के दुःख में शामिल है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।