एचडब्ल्यूसी में सुविधाओं की जांच की
कुर्साकांटा में स्वास्थ्य विभाग ने पंचायत स्तर पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए एचडब्लूसी सोनापुर का निरीक्षण किया। राज्य स्तरीय टीम ने मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं,...

कुर्साकांटा। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने और पंचायतस्तर तक लोगों की गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रही है। इस क्रम में बुधवार को राज्य स्तरीय टीम के द्वारा एचडब्लूसी सोनापुर का निरीक्षण किया गया। इस टीम में राष्ट्रीय क्वालिटी इंशोरेंस स्टैंडर्ड अर्थात एएनक्यूएस के रीजनल टीम में शिव शेखर आननद व अभिषेक आनन्द शामिल थे। इस दौरान टीम के द्वारा मरीजों को मिलने वाली विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं की जांच की। इसके साथ ही मरीजों के साथ होने वाले व्यवहार की भी जानकारी आमजन से ली गई। इसके अलावे साफ सफाई, उपकरणों की स्थिति, इलाज के तरीके के साथ मानक संचालन प्रतिक्रियाओं और प्राटोकॉल के अनुपालन की जांच की। हालांकि टीम के द्वारा कार्यो की सराहना करते हुए कई अवश्यक सुधार के निर्देश दिए। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जमील अहमद, बीएचएम सुफियान अलि, सीएचओ सुनिल कुमार सिंह, सीएचओ विकास कुमार, एएनएम ममता कुमारी, आशा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।