Ruhalkhand University Provides Relief to Thousands of Students Failing in Co-curricular Subjects 10 अतिरिक्त अंक देकर हजारों फेल छात्रों का संशोधित होगा रिजल्ट, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsRuhalkhand University Provides Relief to Thousands of Students Failing in Co-curricular Subjects

10 अतिरिक्त अंक देकर हजारों फेल छात्रों का संशोधित होगा रिजल्ट

Bareily News - रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने सह पाठ्यक्रम विषयों की परीक्षा में फेल हुए हजारों विद्यार्थियों को राहत दी है। सभी छात्रों को 10 अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे और परीक्षा फल संशोधित किया जाएगा। छात्र 26 अप्रैल से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 24 April 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
 10 अतिरिक्त अंक देकर हजारों फेल छात्रों का संशोधित होगा रिजल्ट

स्नातक प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर के सह पाठ्यक्रम विषयों की परीक्षा में फेल हजारों विद्यार्थियों को रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने राहत दी है। सभी छात्र-छात्राओं को 10 अतिरिक्त अंक प्रदान करते हुए परीक्षा फल संशोधित कराया जा रहा है। छात्र 26 अप्रैल से ऑनलाइन संशोधित अंक तालिका डाउनलोड कर सकेंगे। एनईपी 2020 से आच्छादित स्नातक प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर के सह पाठयक्रम विषयों की परीक्षा एमसीक्यू आधारित प्रश्नों और ओएमआर शीट के माध्यम से कराई गई थी। ओएमआर स्कैनिंग करते हुए इसका परिणाम घोषित किया गया था। परिणाम आने के बाद खलबली मच गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सैंकड़ों छात्रों के साथ विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया। परिषद ने आरोप लगाया कि स्कैनिंग में गड़बड़ी होने के कारण हजारों छात्र इन परीक्षाओं में फेल हुए हैं। विश्वविद्यालय ने भी जब जांच कराई तो पाया कि उक्त प्रश्न पत्रों में कुछ प्रश्न पाठ्यक्रम से इतर भी आए हैं। इस कारण अनुत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या सामान्य से अधिक है। छात्र हित को दृष्टिगत रखते हुए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया जिसकी संस्तुति के आधार पर स्नातक प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर के सह पाठयक्रम विषयों के प्रश्न पत्रों में सभी छात्र-छात्राओं को 10 अतिरिक्त अंक प्रदान किए जाएंगे। इस आधार पर छात्रों का परीक्षा फल संशोधित कराया जा रहा है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 26 अप्रैल से विश्वविद्यालय के पोर्टल से संशोधित अंक तालिका डाउनलोड कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।