मेरठ : होटल में महिला मित्र के साथ पहुंचे चौकी प्रभारी को युवकों ने पीटा
Meerut News - मेरठ में भूनी चौकी प्रभारी अमित चौधरी को एक होटल में महिला मित्र के साथ जाने पर कुछ युवकों ने पीटा। आरोपियों ने होटल के सीसीटीवी की डीवीआर भी चुरा ली। घटना के बाद पुलिस ने चौकी प्रभारी को मेडिकल के...

मेरठ/सरूरपुर, हिटी सरूरपुर के भूनी चौराहे के पास स्थित एक होटल में महिला मित्र के साथ पहुंचे भूनी चौकी प्रभारी को कुछ युवकों ने बुधवार शाम जमकर पीटा। आरोपी युवकों ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर निकाल ली और फरार हो गए। घटना की जानकारी पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एसएसपी ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है और जांच एसपी देहात को दी है।
भूनी पुलिस चौकी से करीब सौ मीटर दूरी पर होटल है। आरोप है बुधवार को भूनी चौकी प्रभारी अमित चौधरी सिविल ड्रेस में एक महिला मित्र के साथ होटल पहुंचे। कुछ स्थानीय युवकों ने दरोगा को महिला मित्र के साथ अंदर जाते देख लिया। युवकों ने अपने साथी बुला लिए और दरोगा को होटल में महिला मित्र के साथ होने की सूचना अन्य लोगों को भी दी। इसके बाद उन्होंने दरोगा को महिला के साथ बाहर निकलते ही पकड़ लिया। दरोगा ने विरोध किया तो युवकों ने दरोगा से मारपीट कर दी। लोगों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस को देख आरोपी मौके से फरार हो गए। मारपीट में भूनी चौकी प्रभारी घायल हो गए। पुलिस ने घायल दरोगा को मेडिकल के लिए भेजा। भीड़ द्वारा दरोगा की पिटाई होते देख महिला मित्र मौका पाकर वहां से निकल गई। पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर महिला कौन थी। भीड़ ने दरोगा से किस कारण मारपीट की, यह भी जांच की जा रही है।
--------------------
एसएसपी ने चौकी प्रभारी को किया लाइन हाजिर
एसएसपी मेरठ डॉ विपिन ताडा में घटना की जानकारी के बाद चौकी प्रभारी अमित चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया गया। इस पूरे प्रकरण में जांच एसपी देहात डॉ राकेश कुमार मिश्रा को दी गई है। वहीं, आरोपियों के खिलाफ होटल के मैनेजर की तहरीर पर लूट और हमले का मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया गया कि आरोपी हमलावर होटल के सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर लूटकर ले गए। फिलहाल आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीओ सरधना के नेतृत्व में स्वाट टीम और तीन थानों की पुलिस समेत पांच टीम लगाई गई है।
---------------------
चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है और पूरे प्रकरण में जांच एसपी देहात को दी गई है। हमला करने वाले युवकों के खिलाफ होटल मैनेजर ने मारपीट और लूट का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी युवक होटल से सीसीटीवी की डीवीआर लूटकर गए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीओ सरधना के नेतृत्व में 5 टीम लगाई गई है।
डॉ विपिन ताडा, एसएसपी मेरठ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।