Northeast Frontier Railway Launches Special Cleanliness and Inspection Drive स्टेशन-ट्रेनों में साफ-सफाई अभियान चलाया, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsNortheast Frontier Railway Launches Special Cleanliness and Inspection Drive

स्टेशन-ट्रेनों में साफ-सफाई अभियान चलाया

कटिहार में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने स्वच्छता और निरीक्षण अभियान शुरू किया है। यह अभियान स्टेशनों और ट्रेनों में स्वच्छता को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करता है। बदरपुर और लामडिंग स्टेशनों पर क्लीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 24 April 2025 05:34 AM
share Share
Follow Us on
स्टेशन-ट्रेनों में साफ-सफाई अभियान चलाया

कटिहार, एक संवाददाता। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने एक विशेष स्वच्छता और निरीक्षण अभियान शुरू किया है। यह अभियान स्टेशनों और ऑनबोर्ड ट्रेनों में स्वच्छता को बेहतर बनाने पर केंद्रित है, साथ ही रेल मदद प्लेटफॉर्म के माध्यम से दर्ज शिकायतों का समाधान भी करता है। पूसी रेलवे जोन में स्टेशनों के बीच निरीक्षण करने वाले नियुक्त अधिकारियों द्वारा प्रभावी शिकायत समाधान और वास्तविक समय पर ऑनबोर्ड निगरानी पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इस पहल का एक मुख्य आकर्षण बदरपुर और लामडिंग स्टेशनों पर क्लीन ट्रेन स्टेशन सुविधाओं की स्थापना है, जो समर्पित टीमों द्वारा ठहराव के दौरान कोचों की पूरी तरह से मशीनीकृत सफाई सुनश्चिति करती है। सफाई में शौचालयों की हाई-प्रेशर वाली जेट सफाई, फर्श और बरामदे की धुलाई, कचरा संग्रहण, ड्राई स्वीपिंग, दर्पण और वॉशबेसिन की सफाई, कीटाणुनाशक से गलियारे की सफाई और शौचालय कीटाणुशोधन शामिल हैं। इसके अलावा अप और डाउन ट्रेनों में ऑनबोर्ड निरीक्षण किए जाते हैं और किसी भी चन्हिति कमी को हाउसकीपिंग स्टाफ द्वारा तुरंत ठीक किया जाता है।

ह्यमानकों के अनुसार हो रहा साफ-सफाई का काम: सीपीआरओ ने बताया कि पूरे जोन की सभी ट्रेनों में विशेष अभियान के तहत साफ-सफाई की गई है। सीपीआरओ ने बताया कि डब्रिूगढ़ कोचिंग डिपो में ट्रेन संख्या 20503 राजधानी एक्सप्रेस में स्वच्छता मानक को ध्यान में रखते हुए सफाई का काम किया जाता है। सीपीआरओ ने बताया कि पूसी रेलवे अपने यात्रियों को सुरक्षित, स्वच्छ और आरामदायक यात्रा प्रदान करने को प्रतिबद्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।