Namo Bharat train reached Patna on time but not welcomed fare starts from 85 Rs नमो भारत ट्रेन तय समय पर पटना पहुंची, स्वागत नहीं हुआ; किराया 85 रुपये से शुरू, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Namo Bharat train reached Patna on time but not welcomed fare starts from 85 Rs

नमो भारत ट्रेन तय समय पर पटना पहुंची, स्वागत नहीं हुआ; किराया 85 रुपये से शुरू

जयनगर से चलकर नमो भारत एक्सप्रेस उद्घाटन वाले दिन तय समय पर पटना पहुंची। पहलगाम हमले के चलते इसका स्वागत कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। बिहार में नमो भारत (वंदे मेट्रो) ट्रेन का किराया 85 रुपये से शुरू है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 24 April 2025 08:44 PM
share Share
Follow Us on
नमो भारत ट्रेन तय समय पर पटना पहुंची, स्वागत नहीं हुआ; किराया 85 रुपये से शुरू

Namo Bharat Rapid Rail: बिहार की पहली नमो भारत ट्रेन गुरुवार को तय समय पर पटना पहुंची। हालांकि, पटना जंक्शन पर पहलगाम आतंकी हमले के चलते वंदे मेट्रो ट्रेन का स्वागत कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को दोपहर में वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर मधुबनी जिले के जयनगर से रवाना किया था। पहले दिन यह ट्रेन उद्घाटन स्पेशल बनकर चली। इसका शुक्रवार से नियमित संचालन शुरू हो जाएगा। पटना से समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी होते हुए जयनगर तक सप्ताह में 6 दिन यह ट्रेन चलेगी। रेलवे ने गुरुवार शाम को वंदे मेट्रो ट्रेन यानी नमो भारत रैपिड रेल का किराया भी जारी कर दिया है। यात्री महज 85 रुपये से इस ट्रेन में सफर कर सकते हैं।

उद्घाटन वाले दिन जयनगर से चलकर नमो भारत ट्रेन गुरुवार शाम साढ़े 6 बजे पटना पहुंची। पटना स्टेशन पर इस ट्रेन को देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। पटना जंक्शन पर गुरुवार को नमो भारत ट्रेन के आगमन पर स्वागत समारोह की तैयारी थी। पहलगाम में आतंकियों के हमले के बाद इसे टाल दिया गया। पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर स्टेशन प्रबंधक कक्ष के सामने एक मंच भी बनाया गया था। हालांकि, मंच पर शाम में कोई गतिविधि नहीं दिखी।

पटना जयनगर नमो भारत ट्रेन का किराया-

बिहार की पहले वंदे मेट्रो यानी नमो भारत ट्रेन का न्यूनतम किराया 85 रुपये और अधिकतम 340 रुपये रखा गया है। पटना से बाढ़ तक यात्री 85 रुपये खर्च कर इसमें सफर कर सकते हैं। पटना से मोकामा का किराया 115, बरौनी का 140, समस्तीपुर का 205, दरभंगा का 255, सकरी का 275, मधुबनी का 300 और जयनगर का 340 रुपये निर्धारित किया गया है।

ये भी पढ़ें:अमृत भारत ट्रेन में सहरसा से मुंबई का किराया जानें, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

नमो भारत ट्रेन की समय सारणी-

नमो भारत ट्रेन नंबर 94803 जयनगर से सुबह 5 बजे खुलकर, 5.28 बजे मधुबनी, 5.43 बजे सकरी, 6.15 बजे दरभंगा, 7.25 बजे समस्तीपुर, 8.45 बजे बरौनी, 9.24 बजे मोकामा, 9.41 बजे बाढ़ रुकते हुए सुबह 10.30 बजे पटना पहुंच जाएगी। वहीं, पटना से वापसी में यह ट्रेन शाम में 6.05 बजे खुलेगी और 6.42 बजे बाढ़, 6.58 बजे मोकामा, 8 बजे बरौनी, 9 बजे समस्तीपुर, 10.08 बजे दरभंगा, 10.38 बजे सकरी, 11 बजे मधबनी रुकते हुए 11.45 बजे जयनगर पहुंचेगी। नमो भारत ट्रेन को सप्ताह में 6 दिन चलाया जाएगा। पटना से शनिवार और जयनगर से रविवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी।