IP University CET Exams Scheduled from April 26 to May 18 2023 आईपीयू में दाखिले के लिए 26 से परीक्षाएं, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIP University CET Exams Scheduled from April 26 to May 18 2023

आईपीयू में दाखिले के लिए 26 से परीक्षाएं

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रोग्राम में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं 26 अप्रैल से 18 मई तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा दो पालियों में होगी और एडमिट कार्ड परीक्षा से पांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 April 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
आईपीयू में दाखिले के लिए 26 से परीक्षाएं

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) के विभिन्न प्रोग्राम में दाखिले के लिए 26 अप्रैल से 18 मई तक प्रवेश परीक्षाओं (सीईटी) का आयोजन किया जाएगा। यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. एसएल भंडारकर ने बताया कि प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर मौजूद लिंक से संबद्ध प्रवेश परीक्षा से करीब पांच दिन पहले डाउनलोड किया जा सकता है। ये प्रवेश परीक्षाएं पहले की तरह पेपर-पेन मोड में ओएएमआर शीट पर होंगी। प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। उत्तर गलत होने पर निगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी है। डॉ. भंडारकर ने बताया कि ये परीक्षाएं दो पालियों, सुबह और शाम में आयोजित की जाएंगी। सुबह की पाली 10 बजे से साढ़े बारह बजे की और शाम की पाली ढाई से पांच बजे की होगी।

ये प्रवेश परीक्षाएं दिल्ली-एनसीआर स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। सिर्फ 3 मई और 4 मई को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाएं दिल्ली-एनसीआर के अलावा लखनऊ, जयपुर,चंडीगढ़ एवं कोलकाता स्थित परीक्षा केंद्रों पर भी आयोजित होंगी। कुल 81 सीईटी आधारित प्रोग्राम के लिए तकरीबन 55 हजार आवेदक इस प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित होंगे।

असुविधा होने पर यहां करें संपर्क

प्रवेश परीक्षाओं से जुड़ी किसी भी तरह की असुविधा होने पर अभ्यर्थी इन नंबरों 25302278 या 25302263 पर संपर्क कर सकते हैं।

- ई-मेल आईडी cet@ipu.ac.in पर भी समस्या का समाधान पाया जा सकता है।

- परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की दोनों वेबसाइट www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in पर उपलब्ध है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।