Water Crisis in Ishakpur Residents Struggle as Groundwater Levels Drop गिरता जलस्तर, फेल होती बोरिंग व चापाकल से बढ़ रही टेंशन, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsWater Crisis in Ishakpur Residents Struggle as Groundwater Levels Drop

गिरता जलस्तर, फेल होती बोरिंग व चापाकल से बढ़ रही टेंशन

पाकुड़ के ईशाकपुर गांव में जल स्तर गिरने से बोरिंग और चापानल जवाब दे गए हैं। लोग पानी के लिए एक मुहल्ले से दूसरे मुहल्ला जा रहे हैं और सुबह चार बजे से लाइन में लग रहे हैं। जिला परिषद ने पानी की समस्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Fri, 25 April 2025 04:24 PM
share Share
Follow Us on
गिरता जलस्तर, फेल होती बोरिंग व चापाकल से बढ़ रही टेंशन

पाकुड़। सदर प्रखंड के ईशाकपुर गांव में लगातार जल स्तर गिरता जा रहा है। जिससे कई बोरिंग व चापानल जवाब दे दिया है। लोगों को पानी के लिए एक मुहल्ले से दूसरे मुहल्ला जाने को विवश है। स्थिति ऐसी हो गयी है कि एक मुहल्ले के व्यक्ति दूसरे मुहल्ले वालों को पानी देने से आनाकानी भी कर रहे है। कहीं उसे भी पानी की किल्लत उठानी पड़ जाए। ईशाकपुर के नया टोला में एक बोरिंग पर 200 से अधिक परिवर निर्भर हो गए है। लोग बोरिंग के पास डब्बा, बल्टी, घड़ा रख दिया है। ताकि बिजली आते ही पानी मिल सके। स्थानीय लोगों ने बताया कि ईशाकपुर गांव पहले से ही ड्राईजोन है। इस वर्ष और ज्यादा पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। जल स्तर नीचे जाने से गांव की कई चापानल भी जवाब दे दिया है। इतना ही नहीं घर में लगे बोरिंग से भी पानी सही से नहीं मिल रहा है। ग्रामीण सफिकुल शेख, रहीमा बीबी, कैफुद्दीन शेख, जोसनारा बीबी, आपतार शेख ने बताया कि पानी के लिए सुबह चार बजे से ही लोग लाइन में लग जाते है और यह सिलसिल दिनभर जारी रहता है। कहा कि रात करीब आठ बजे तक लोग पानी भरते रहते है। नया टोला में जिला परिषद की ओर से एक बोरिंग की मांग किया गया था। लेकिन जिला परिषद की ओर से गर्मी को देखते हुए पुराने बोरिंग पर ही पाइप लाइन का काम कराया है, ताकि पानी की समस्या दूर हो सके। उसी पाइप लाइन से आज घर-घर तक पानी पहुंच रही है। कुछ लोग बोरिंग के पास टैब में आकर पानी लेते है। ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में 400 फीट तक बोरिंग किए जाने के बावजूद पानी सही से नहीं मिल रहा है। पानी की किल्लत लगातार बढ़ती जा रही है। जिला परिषद सदस्य उजलेमा बीबी से एक बोरिंग व पाइप लाइन की मांग ईशाकपुर गांव के लिए किया गया है। बोरिंग मिलने से पानी की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। इधर जिला परिषद सदस्य उजलेमा बीबी ने बतायी कि पानी की समस्या को दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता है। ईशाकपुर गांव में एक ओर डीप बोरिंग व पाइप लाइन का काम कराया जाएगा, ताकि लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।