Violence Erupts Over Land Dispute in Vanpurwa Village 4 Arrested भूमि विवाद में दंपती पर जानलेवा हमला, आठ पर रिपोर्ट , Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsViolence Erupts Over Land Dispute in Vanpurwa Village 4 Arrested

भूमि विवाद में दंपती पर जानलेवा हमला, आठ पर रिपोर्ट

Pratapgarh-kunda News - सैफाबाद के वनपुरवा गांव में जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला किया, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सात नामजद और एक अज्ञात सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 26 April 2025 12:24 AM
share Share
Follow Us on
भूमि विवाद में दंपती पर जानलेवा हमला, आठ पर रिपोर्ट

सैफाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के वनपुरवा गांव में जमीन विवाद एवं उस पर मकान निर्माण को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला बोलकर दो लोगों को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने इस मामले में सात नामजद एवं एक अज्ञात सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

गांव के निवासी राम यज्ञ का जमीन का विवाद राज बहादुर हरिकेश सहित अन्य से चल रहा है। आरोप है कि बृहस्पतिवार को इसी जमीन विवाद को लेकर जब जब दूसरे पक्ष के लोग मकान का निर्माण कराने लगे तो इसका विरोध करते हुए मारपीट की गई। इसमें राम यज्ञ के साथ उनकी पत्नी प्रेमा देवी को गंभीर चोटें आईं। सूचना पर उपनिरीक्षक संतोष कुमार पासवान सईद कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। रामयज्ञ को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया। जबकि पत्नी की हालत भी गंभीर बताई गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपित ज्योति यादव, अंशु यादव, रेखा यादव, इन्द्रवती को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि चार आरोपितों को दबोचकर जेल भेज दिया गया है। तीन की अन्य की तलाश के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।