भाइयों के झगड़े का वीडियो और ऑडियो वायरल
Badaun News - फैजगंज बेहटा के गांव अजीतपुर में दो भाइयों के बीच भूमि विवाद ने तूल पकड़ लिया है। एक युवक ने पुलिस कर्मियों को गालियां दीं और छत से ईंट फेंकने की धमकी दी। वायरल वीडियो के बाद पुलिस की कार्यशैली पर...

फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव अजीतपुर में दो सगे भाइयों के बीच जमीन के विवाद ने तूल पकड़ लिया है। शुक्रवार को इसी मामले से जुड़े एक ऑडियो और दो वीडियो वायरल हुए। जिनमें एक व्यक्ति पुलिस कर्मी को गालियां देता और छत से ईंट फेंकने की धमकी देता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। अजीतपुर में कमजोर तबके के दो भाइयों के बीच बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों ने थाना फैजगंज बेहटा में शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने मामले को नजरअंदाज कर दिया। दो दिन पहले विवाद फिर से बढ़ गया और एक पक्ष के युवक ने तमंचा लहराते हुए दूसरे को धमकाया। इसी दौरान डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस पहुंची तो आरोपी युवक मकान की छत पर चढ़ गया और पुलिस कर्मियों को ईंट मारने की धमकी देने लगा। वायरल वीडियो में पुलिस कर्मी उसे नीचे उतरने की अपील करता दिख रहा है।
वहीं ऑडियो में युवक एक सिपाही को फोन पर गालियां देता सुनाई दे रहा है। आरोप है कि पुलिस को जानकारी होने के बावजूद दो दिन बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे लोगों में नाराजगी है। मामले में थानाध्यक्ष रमेंद्र सिंह ने बताया कि आपसी बंटवारे का मामला है। थाने पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं करता गया है। आपस में जब झगड़ करते हैं तो डायल 112 पुलिस को बुलाते हैं लेकिन जब पुलिस गांव पहुंचती है तो यह लोग फरार हो जाते हैं। वायरल वीडिया की जांच की जा रही है जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।