हर साल बढ़ता गया इंटरमीडिएट के पास परीक्षार्थियों का प्रतिशत
Deoria News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। इंटरमीडिएट में 81.80 प्रतिशत और हाईस्कूल में 87.68 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। 2025 में इंटरमीडिएट के 59176 परीक्षार्थियों में से 47177...

देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का परीक्षा परिणाम इस वर्ष शानदार रहा। इंटरमीडिएट में 81.80 प्रतिशत छात्र पास हुए। वहीं हाईस्कूल में 87.68 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम हर साल बेहतर हुआ है।
यूपी बोर्ड की इंटर की वर्ष 2023 की परीक्षा में 68211 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 66411 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इसमें से 43501 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस साल रिजल्ट 65.50 प्रतिशत रहा। अगले वर्ष परीक्षा परिणाम और बेहतर हो गया। 2024 की इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 64290 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 58967 सम्मिलित हुए थे। इसमें 42421 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस साल चार प्रतिशत परीक्षार्थी अधिक उत्तीर्ण हुए। इस साल रिजल्ट 71.94 प्रतिशत रहा। वहीं इस साल 2025 में इंटरमीडिएट में 59176 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 53803 ने परीक्षा दी। 47177 परीक्षार्थी सफल रहे। इस साल पास होने वाले परीक्षार्थी के प्रतिशत में अभूतपूर्ण वृद्धि हुई। पिछले वर्ष से रिजल्ट 10 प्रतिशत अधिक बना। इस साल कुल 81.80 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इससे अलग हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम में उतार चढ़ाव रहा। वर्ष 2023 में 88.91 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। अगले वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा में रिजल्ट बेहतर होकर 89.63 प्रतिशत हो गया। इससे उलट 2025 की बोर्ड परीक्षा में पास होने वाले परीक्षार्थी दो प्रतिशत कम हो गए। इस वर्ष महज 87.68 प्रतिशत परीक्षार्थी ही पास हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।