alert in delhi after pok leader comment security intensified at markets tourist places अलर्ट पर दिल्ली, पाकिस्तान हाई कमीशन के पास पुलिस-अर्धसैनिक बल तैनात; POK नेता ने दी गीदड़ भभकी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़alert in delhi after pok leader comment security intensified at markets tourist places

अलर्ट पर दिल्ली, पाकिस्तान हाई कमीशन के पास पुलिस-अर्धसैनिक बल तैनात; POK नेता ने दी गीदड़ भभकी

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण हमले को लेकर जहां पूरे देश में उबाल है। वहीं दूसरी ओर भारत भी ऐक्शन मूड में है। इसी से तिलमिलाया पाकिस्तान भारत को गीदड़ भभकी दे रहा है। इसी बीच दिल्ली अलर्ट पर है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 April 2025 10:06 AM
share Share
Follow Us on
अलर्ट पर दिल्ली, पाकिस्तान हाई कमीशन के पास पुलिस-अर्धसैनिक बल तैनात; POK नेता ने दी गीदड़ भभकी

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण हमले को लेकर जहां पूरे देश में उबाल है। वहीं दूसरी ओर भारत भी ऐक्शन मूड में है। इसी से तिलमिलाया पाकिस्तान गीदड़ भभकी दे रहा है। इसी बीच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के स्वयंभू प्रधानमंत्री अनवारुल हक का ऑनलाइन एक वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली में अलर्ट जारी है। वीडियो में हक ने कश्मीर से लेकर राजधानी दिल्ली तक के इलाकों पर पड़ने वाले 'नतीजों' की चेतावनी दी है।

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के खिलाफ नफरती टिप्पणी करते हुए हक ने यह भी माना कि हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई थी। जब पाकिस्तानी मीडिया ने हमले के बारे में सवाल पूछा तो हक ने इसे बलूचिस्तान का बदला बताया। हक ने कहा, "अगर तुम बलूचिस्तान में पाकिस्तानियों के खून से होली खेलोगे, तो इसकी कीमत तुम्हें दिल्ली से लेकर कश्मीर तक देनी पड़ेगी। हम इस लड़ाई में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं और अब हमारी कोशिश और तेज होंगी।"

हक ने हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने की बात ऐसे समय पर कबूल की है जब पाकिस्तान के पूर्व सैन्य अधिकारी आदिल रजा ने आरोप लगाया है कि पहलगाम आतंकी हमले का सीधा आदेश पाक सेना प्रमुख ने दिया था। वहीं दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, खासकर पर्यटन स्थलों और बाजारों में। पाकिस्तान हाई कमीशन के पास रैपिड एक्शन फोर्स, अर्धसैनिक बल और स्थानीय पुलिस को तैनात किया गया है। सीमावर्ती इलाकों में संदिग्ध वाहनों की गहन जांच की जा रही है।

हर पाकिस्तानी को वापस भेजें

आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में है। गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन कर उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक भारत छोड़ने के लिए निर्धारित समय सीमा के बाद देश में न रहे। पाकिस्तान पर प्रहार के लिए सीसीएस के फैसलों को लागू करने की कमान गृहमंत्री ने संभाल ली है। शाह ने सिंधु समझौते को लागू कराने के लिए जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल और उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की है।