Hari Sankirtan Program Launched in Sonuwa with Kalash Yatra सोनुवा में निकली कलश यात्रा, संकीर्तन शुरू, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsHari Sankirtan Program Launched in Sonuwa with Kalash Yatra

सोनुवा में निकली कलश यात्रा, संकीर्तन शुरू

सोनुवा गांव में शुक्रवार को 24 प्रहर हरि संकीर्तन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा सोनुवा के संजय नदी से निकल कर गांव पहुंची। हरि मंदिर में 108 कलश की स्थापना की गई और पूजा अर्चना की गई। हरि नाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSat, 26 April 2025 04:54 AM
share Share
Follow Us on
सोनुवा में निकली कलश यात्रा, संकीर्तन शुरू

सोनुवा, संवाददाता। सोनुवा गांव में शुक्रवार को 24 प्रहर हरि संकीर्तन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसको लेकर शुक्रवार दोपहर को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा सोनुवा के संजय नदी से निकल कर सोनुवा गांव पहुंची। जहां पर हरि मंदिर में 108 कलश की स्थापना कर मंत्रोचारण के साथ पूजारी हरिहर कर के द्वारा पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना के बाद हरि नाम का जाप शुरू हुआ। हरि नाम यज्ञ का समापन सोमवार दोपहर को होगी। हरि नाम यज्ञ को लेकर पश्चिम बंगाल राज्य के मंजू मंडल महिला संप्रदाय बांकुड़ा, पूर्णिमा गोस्वामी-समीर कर्मकार ओंदाग्राम बांकुड़ा, परमेश्वर दास कीर्तन मंडली बांकुड़ा, रंगोदेवी सखी नृत्य महिला संप्रदाय घाटला प0 मेदनीपुर, धरणी दास-रवि गोप कीर्तन मंडली पुरुलिया, आराध्या दास-अमलदास महिला संप्रदाय मेदनीपुर, शंकर किंकर मुसाबनी जमशेदपुर व सुधीर प्रधान हाथिया संकीर्तन मंडली चक्रधरपुर को आमंत्रित किया गया है। हरि संकीर्तन को लेकर हरि मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्या के साथ भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।