सिडकुल में हाई टेंशन लाइन के विद्युत पोल से लटका मिला श्रमिक का शव
रुद्रपुर में सिडकुल क्षेत्र में एक श्रमिक का शव हाई टेंशन लाइन के विद्युत पोल से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जिसके बाद...

रुद्रपुर। सिडकुल क्षेत्र में शनिवार सुबह पुलिस को एक श्रमिक का शव हाई टेंशन लाइन के विद्युत पोल से लटका मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार सुबह सिडकुल चौकी पुलिस को सूचना मिली कि हनुमान ढाल के पास किसी व्यक्ति ने बिजली के टावर पर फांसी लगा ली है। इस पर चौकी प्रभारी गणेश भट्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस टीम ने शव को हाई टेंशन लाइन के विद्युत पोल से उतार दिया। वही अभी तक की समाप्त मृतक की शिनाख्त जूनिया का माजरा थाना शहज़ाद नगर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी 20 वर्षीय प्रेम पुत्र लेखराज के रूप में हुई ल। मौके पर मौजूद मृतक के तेरा भाई ग्राम जूनिया निवासी महेंद्र सिंह पुत्र पूरन सिंह ने बताया कि प्रेम सिंडिकेट कंपनी में काम करता था। इस बीच फिल्ड यूनिट फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया। चौकी प्रभारी गणेश भट्ट ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।