इंस्टाग्राम पर भगवान को गालियां देने वाला युवक पर मुकदमा
Badaun News - सोशल मीडिया पर धार्मिक टिप्पणी करने के आरोप में गोपालपुर के युवक श्रीकान्त सागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हेड कांस्टेबल राजाराम ने इस मामले की जांच की और आरोप की पुष्टि होने पर FIR दर्ज की।...

सोशल मीडिया पर धार्मिक टिप्पणी करना एक युवक को भारी पड़ गया। वजीरगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी युवक श्रीकान्त सागर के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा हेड कांस्टेबल राजाराम द्वारा दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि श्रीकांत सागर पुत्र दिनेश चंद सागर निवासी वार्ड नंबर एक गोपालपुर,थाना वजीरगंज ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से धार्मिक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसकी सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल राजाराम और कांस्टेबल अजय कुमार द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई। जांच में आरोप की पुष्टि होने पर हेड कांस्टेबल राजाराम ने थाने में मुकदमा दर्ज कराकर जांच शुरू कर दी है।
एफआईआर में उल्लेख किया गया है कि आरोपी की इस हरकत से मान-सम्मान और करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।