Fatal Accident on Islamnagar-Bahjoi Road Biker Killed Two Injured in Collision टैंपों व बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की मौत, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsFatal Accident on Islamnagar-Bahjoi Road Biker Killed Two Injured in Collision

टैंपों व बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की मौत

Sambhal News - इसलामनगर-बहजोई रोड पर गांव मऊ-कठैर के पास टैंपों और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार 30 वर्षीय बब्बू की मौत हो गई। उसके भाई अजीम और टैंपो चालक महीपाल गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को उपचार के लिए अस्पताल ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 26 April 2025 04:53 AM
share Share
Follow Us on
टैंपों व बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की मौत

इसलामनगर-बहजोई रोड पर गांव मऊ-कठैर के निकट टैंपों व बाइक में भिड़ंत हो गई। इससे बाइक पर सवार दो युवकों समेत टैंपों का चालक भी घायल हो गया। आनन-फानन तीनों को उपचार के लिए सीएचसी पर लाया गया। जहां चिकित्सक ने बाइक सवार एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य दोनों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाइक सवार दोनों युवक शादी से शामिल होकर घर लौट रहे थे। गुरुवार रात बहजोई-इसलामनगर रोड पर गांव मऊ-कठैर के निकट टैंपों व बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार 30 वर्षीय बब्बू पुत्र भूरे व उसका भाई अजीम निवासी गांव देहगवां थाना जरीफनगर जिला बदायूं तथा टैंपो चालक महीपाल पुत्र बद्री निवासी गांव रम्पुरा कोतवाली बहजोई घायल हो गए। आनन-फानन सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां चिकित्सक ने बब्बू को मृत घोषित कर दिया, जबकि अजीम व टैंपो चालक महीपाल को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घायल बाइक सवार युवक अजीम ने बताया कि वह भाई के साथ कोतवाली बहजोई के गांव अकबरपुर में एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक गांव मउ-कठैर के निकट पहुंची तो, हादसा हो गया। पुलिस के मुताबिक मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।