Excitement in Baghmara Three Express Trains to Stop at Fulharitand Station ट्रेन ठहराव की सूचना पर फुलारीटांड़ नागरिक विकास मंच ने सांसद को साधुवाद दिया, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsExcitement in Baghmara Three Express Trains to Stop at Fulharitand Station

ट्रेन ठहराव की सूचना पर फुलारीटांड़ नागरिक विकास मंच ने सांसद को साधुवाद दिया

धनबाद रेल मंडल के फुलारीटांड़ स्टेशन पर तीन एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की सूचना से स्थानीय लोगों में खुशी है। फुलारीटांड़ नागरिक विकास मंच ने इस पर बैठक आयोजित की। स्थानीय लोगों ने सांसद सीपी चौधरी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 26 April 2025 04:53 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेन ठहराव की सूचना पर फुलारीटांड़ नागरिक विकास मंच ने सांसद को साधुवाद दिया

बाघमारा, प्रतिनिधि। धनबाद रेल मंडल अंतर्गत फुलारीटांड़ स्टेशन पर आने वाले दिनों में तीन एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की सूचना के बाद स्थानीय लोगो में खुशी की लहर है। शुक्रवार को फुलारीटांड़ नागरिक विकाश मंच ने इसे लेकर फुलारीटांड़ स्टेशन परिसर में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि दिलीप विश्वकर्मा के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मंच के सदस्य, टोटो-ऑटो चालक के साथ स्थानीय दुकानदार मौजूद थे। बैठक में उपस्थित मंच के सदस्यों व स्थानीय लोगो ने सांसद सीपी चौधरी को इस सराहनीय कार्य के लिये बधाई देते हुए साधुवाद दिया।वक्ताओं ने कहा कि फुलारीटांड़ स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर मंच द्वारा समय समय पर आंदोलन किया जाता रहा। एक बार फिर से इस क्षेत्र में रौनक लौटने की आस जगी है। बता दे कि उक्त स्टेशन में इसके पूर्व भी मौर्य एक्सप्रेस बनांचल एक्सप्रेस, रांची-भागलपुर एक्सप्रेस एवं धनबाद रांची इंटरसिटी जैसी ट्रेनों का ठहराव था। परंतु कोरोना काल में रेलवे ने इन सभी ट्रेनो का ठहराव रद्द कर दिया था। मौके पर बांसजोड़ा मुखिया समीर कुमार लाला, शम्भू रवानी, बबलू सिंह, प्रकाश यादव, दिनेश यादव, प्रवीण गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, जीतू कुमार, देवानंद साव आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।