परीक्षा परिणाम देखकर झूम उठीं छात्राएं
Sambhal News - शहर के नवाब महमूद अंसारी गर्ल्स इंटर कालेज में परीक्षा परिणाम से छात्राएं खुश हैं। छात्राओं ने मिठाई बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी। बबराला में, श्रेष्ठी ने 76.9% अंक के साथ हाई स्कूल में पहला स्थान...

शहर के नवाब महमूद अंसारी गर्ल्स इंटर कालेज में शुक्रवार को इंटर व हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम देखा गया। परीक्षा में उत्तीर्ण पाकर छात्राएं खुशी से झूम उठीं। सर्वोच्च अंकों से उत्तीर्ण होकर छात्राओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और मुबारकबाद दी। संयोजक सईद अख्तर ईसराईली ने उत्तीर्ण छात्राओं को बधाई देते इसी तरह आगे बढ़ते रहने का आह्वान किया। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य रफत जहां ने हाईस्कूल व इटरमीडिएट की छात्राओं को बधाई दी। इस दौरान कालेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण
बबराला। शांति देवी कन्या इंटर कॉलेज बबराला में हाई स्कूल की परीक्षा में श्रेष्ठी ने 76.9 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि इंटरमीडिएट में महक कुरैशी ने 64 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। शांति देवी मेमोरियल कन्या इंटर कॉलेज अब्दुल हई (तरफरी)के प्रबन्धक सुमित यादव ने बताया कि हाईस्कूल में पंकज कुमार ने 84 प्रतिशत अंक व इंटरमीडिएट में पूजा ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बाबूराम सिंह इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य जगन्नाथ सिंह ने बताया कि हाईस्कूल का 82 प्रतिशत व इंटरमीडिएट का 76 प्रतिशत परिणाम रहा।
जुनावई जनता इन्टर कालेज में छात्राओं ने किया टॉप
जुनावई। जुनावई कस्बे के जनता इन्टर कालेज में इन्टरमीडिएट परीक्षा में ललतेश पुत्र किशनपाल ने 409 अंक प्राप्त कर पहला व लक्ष्मी पुत्री नरेश शर्मा ने 403 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं जीतू पुत्र वीरेश कुमार के द्वारा 387 अंक प्राप्त तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
डीएवी कॉलेज में गुड्डु ने किया टॉप
गुन्नौर। डीएवी इंटर कॉलेज में गुड्डू ने कॉलेज टॉप किया। गुड्डू ने कहा कि वह भविष्य में आर्मी की तैयारी कर देश सेवा करना चाहता हूं। गांव टिगरुआ उर्फ हदूदा निवासी बुद्धसेन यादव के बेटे गुडडू ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।