UP Prayagraj Man killed dead Body Thrown in Sangam Family and Friends Stories Differ युवक की हत्या कर संगम में फेंकी लाश, परिवार और दोस्तों ने बताई अलग-अलग कहानी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Man killed dead Body Thrown in Sangam Family and Friends Stories Differ

युवक की हत्या कर संगम में फेंकी लाश, परिवार और दोस्तों ने बताई अलग-अलग कहानी

प्रयागराज में एक ई-रिक्शा चालक को अगवा कर हत्या करने के बाद शव को संगम में फेंकने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने शुक्रवार को धूमनगंज थाने में हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSat, 26 April 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on
युवक की हत्या कर संगम में फेंकी लाश, परिवार और दोस्तों ने बताई अलग-अलग कहानी

प्रयागराज में एक ई-रिक्शा चालक को अगवा कर हत्या करने के बाद शव को संगम में फेंकने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने शुक्रवार को धूमनगंज थाने में हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया। तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं शव को संगम से बरामद करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जयंतीनगर निवासी राजेश पटेल का पुत्र 26 वर्षीय वीरेंद्र पटेल ई-रिक्शा चलाता था। परिजनों के अनुसार, वीरेंद्र गुरुवार को ई-रिक्शा लेकर निकला था, लेकिन पूरी रात घर नहीं लौटा। सुबह घर से कुछ दूर स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप लावारिस हाल में वीरेंद्र का ई-रिक्शा मिला।

पेट्रोल पंप कर्मियों ने जयंतीपुर के तीन युवक गुड्डू, विशाल व विनोद द्वारा ई-रिक्शा खड़ा कर जाने की जानकारी दी। परिजनों ने जब तीनों युवकों के घर जाकर वीरेंद्र पटेल के बारे में पूछताछ की तो आनाकानी करने लगे। इसके बाद परिजन धूमनगंज थाने पहुंचे और हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश में तीनों आरोपियों ने वीरेंद्र को संगम में डुबाकर मौत के घाट उतार दिया। थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर हत्या की नामजद एफआईआर दर्ज कर तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें:नशे में पति बना हैवान! पत्नी को पहले तो बुरी तरह पीटा, फैक्ट्री की छत से फेंका

दिया बयान, संगम में नहाते समय डूबा वीरेंद्र

पुलिस की मानें तो जयंतीपुर निवासी तीनों आरोपी गुड्डू, विशाल व विनो मोहल्ले के ही वीरेंद्र पटेल के पुराने दोस्त हैं। पुलिस की पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया वे सभी वीरेंद्र के साथ ई-रिक्शा से गुरुवार को संगम स्नान करने गए थे। जहां स्नान करते समय वीरेंद्र गहरे पानी में चले जाने से डूब गया था। डर के मारे में तीनों ने मृतक के घर पर इसकी जानकारी नहीं दी। वहीं वीरेंद्र का ई-रिक्शा चोरी से लाकर पेट्रोल पंप के पास खड़ा कर दिया। जहां परिवार ने कहा कि हत्या हुई है। वहीं, पकड़े गए तीन युवकों ने कहा कि वीरेंद्र डूबकर मरा। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर ही गोताखोरों की मदद से शव की तलाश कराई। हालांकि पुलिस पूरे मामले की विवेचना में जुटी है।