इजरायल वाला जवाब मिलेगा;हिंदू संगठनों के साथ दिल्ली की सड़कों पर उतरे रमेश बिधूड़ी
जन आक्रोश नाम से निकाली इस रैली में रमेश बिधूड़ी ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पड़ोसी मुल्क हमपर हमास जैसा हमला करेगा तो हम उसे इजरायल की भाषा में जवाब देंगे। उन्होंने आतंकियों और जिहादियों का धर्म नहीं है तो वो धर्म पूछकर क्यों मार रहे हैं?

भारतीय जनता पार्टी के नेता रमेश बिधूड़ी आज हिंदू संगठनों के साथ दिल्ली की सड़कों पर उतरे। पहलगाम हमले के विरोध में निकले इन लोगों के हाथों में काले कलर की तख्तियां भी थीं। जन आक्रोश नाम से निकाली इस रैली में रमेश बिधूड़ी ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पड़ोसी मुल्क हमपर हमास जैसा हमला करेगा तो हम उसे इजरायल की भाषा में जवाब देंगे। उन्होंने आतंकियों और जिहादियों का धर्म नहीं है तो वो धर्म पूछकर क्यों मार रहे हैं?
दिल्ली के कालकाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार रहे रमेश बिधूड़ी ने कहा कि अगर हमास जैसा हमला होता है,तो इजराइल जैसा बदला लिया जाएगा। अगर आतंकवादियों और जिहादियों का कोई धर्म नहीं है, तो वे लोगों से उनका धर्म पूछकर क्यों मार रहे हैं? 140 करोड़ भारतीय उन तथाकथित धर्मनिरपेक्षवादियों से यही सवाल पूछना चाहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि उन्हें ऐसी सज़ा दी जाएगी,जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर सकते।
रमेश बिधूड़ी ने आगे कहा कि आतंकियों ने भारत के अंदर घुसकर हिमाकत की है,तो देश का हिंदू इतना कमजोर नहीं है। बता दें कि पाकिस्तान इस हमले के बाद से डरा हुआ है। वहां के पीएम शहबाद शरीफ ने तो पहलगाम हमले की जांच के लिए भी दोनों देशों को साथ आने का निमंत्रण दिया है। हालांकि भारत के रुख को देखते हुए यह हो ही नहीं सकता। पीएम ने बिहार की धरती से सीधे कह दिया है कि इस बार आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी।