Lawyers Protest Against Tehsildar Misconduct in Bilari तहसीलदार के विरुद्ध अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी , Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsLawyers Protest Against Tehsildar Misconduct in Bilari

तहसीलदार के विरुद्ध अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी

Moradabad News - बिलारी में तहसीलदार द्वारा अधिवक्ता के साथ अभद्रता के मामले में तहसील बार एसोसिएशन ने तहसीलदार न्यायालय का बहिष्कार किया। अधिवक्ताओं ने तहसीलदार कोर्ट के बाहर नारेबाजी की और अपनी समस्याओं का समाधान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 26 April 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on
तहसीलदार के विरुद्ध अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी

बिलारी। तहसीलदार बिलारी द्वारा अधिवक्ता के साथ की गई अभद्रता के मामले में तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बिलारी तहसीलदार न्यायालय का बहिष्कार किया हुआ था। इसको लेकर शनिवार को अधिवक्ताओं ने एकत्र होकर तहसीलदार कोर्ट व आवास के बाहर नारेबाजी की। इस बीच भारी तादाद में अधिवक्ता मौजूद रहे। शनिवार को तहसीलदार कार्यालय के सामने अधिवक्ता एकत्रित हुए। जहां उन्होंने कहा कि तहसीलदार बिलारी की तानाशाही किसी भी हाल में नहीं चलने दी जाएगी। इस बीच अधिवक्ताओं ने नारेबाजी की वह तहसील प्रांगण होते हुए तहसीलदार आवास पर पहुंचे। जहां से हाईवे पर होते हुए तहसील पहुंचे। इस बीच पहुंचे एसडीएम विनय कुमार सिंह ने तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवान शरण माथुर, सचिव अनोद कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, प्रमोद कुमार शर्मा की मौजूदगी में अधिवक्ताओं से वार्ता की। वार्ता के दौरान अधिवक्ताओं से उनकी समस्याओं को पूछा। उन्होंने समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया, कहा कि जल्द ही अधिवक्ताओं की वार्ता कराई जाएगी। आपसी विवाद जैसी स्थिति भी समाप्त की जाएगी। इसको लेकर एसडीएम विनय कुमार सिंह ने अधिवक्ताओं से समय मांगा कहा कि सोमवार को वार्ता के बाद मामले को निपटाया जाएगा।

फोटो सहित

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।