63 लीटर शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
मनीगाछी के जगदीशपुर गांव में ए एल टी एफ और नेहरा थाना पुलिस ने पवन सहनी के घर पर छापेमारी की। इस दौरान 63.45 लीटर शराब बरामद की गई। पवन सहनी की पत्नी पिंकी देवी को गिरफ्तार किया गया, जबकि पवन भागने...

मनीगाछी। ए एल टी एफ बहेड़ा-4 एवं नेहरा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी पवन सहनी के घर शनिवार की शाम छापेमारी कर 63.45 लीटर शराब के साथ पवन सहनी की पत्नी पिंकी देवी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि ए एल टी एफ एवं थाना को मिली गुप्त सूचना पर जगदीशपुर गांव के शराब कारोबारी पवन सहनी के घर में की गई छापेमारी में तलाशी के दौरान छिपा कर रखी गई 63.45 लीटर शराब बरामद की गई।बरामद शराब में 53.7 लीटर की 179 पीस सौरभ सौफी नेपाली देशी शराब तथा चुलाई देशी शराब 6 लीटर एवं विदेशी शराब 750 एम एल के 5 बोतल जिसकी मात्रा 3.75 लीटर यानी कुल शराब की मात्रा 63.45 लीटर शराब बरामद की गई है। छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी पवन की पत्नी पिंकी देवी को मौके से गिरफ्तार किया गया है। पवन पुलिस को देखकर भागने में सफल हो गया। इसके अलावे दो अन्य पीने वालों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।