बिहार के कैमूर में स्कॉर्पियो ने ढाया कहर, टक्कर के बाद एक ही गांव के 4 लोगों की मौत
मृतकों में भभुआ थाना क्षेत्र के बारे गांव निवासी घनश्याम तिवारी के 18 वर्षीय पुत्र आदित्य तिवारी, मनोज कुमार के पुत्र आदर्श कुमार, जितेंद्र सिंह के 23 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र यादव व प्रभु गोंड के 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार शामिल हैं। इस घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है।
Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, भभुआSun, 27 April 2025 12:19 PM

बिहार में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक भभुआ जिले में एक स्कॉर्पियों ने चार लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में सभी लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि भभुआ थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे- 219 पर परसियां गांव के पास रविवार को स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर से एक ही गांव के चार युवकों की मौत हो गई।
मृतकों में भभुआ थाना क्षेत्र के बारे गांव निवासी घनश्याम तिवारी के 18 वर्षीय पुत्र आदित्य तिवारी, मनोज कुमार के पुत्र आदर्श कुमार, जितेंद्र सिंह के 23 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र यादव व प्रभु गोंड के 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार शामिल हैं। इस घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।