BRD Hospital to Expand Mother and Child Wing with Additional Beds बीआरडी महानगर में एमसीएच इकाई का विस्तार होगा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBRD Hospital to Expand Mother and Child Wing with Additional Beds

बीआरडी महानगर में एमसीएच इकाई का विस्तार होगा

Lucknow News - - परिसर में बनी पीएचसी वाले हिस्से में बनेगी एमसीएच इकाई लखनऊ,

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 27 April 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
बीआरडी महानगर में एमसीएच इकाई का विस्तार होगा

महानगर भाऊराव देवरस संयुक्त अस्पताल (बीआरडी) की एमसीएच (मदर एंड चाइल्ड विंग) का विस्तार होने की उम्मीद है। अस्पताल प्रशासन ने एमसीएच विंग के विस्तार के लिए परिसर के ही हिस्से में बनी पीएचसी की जगह की मांग स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से की है। इस पीएचसी पर टीकाकरण का ही प्रमुख कार्य होता है। सीएमओ ने जगह देने पर हामी भर दी है। यूनिट के विस्तार होने बाद यहां पर बेड की संख्या बढ़ेगी। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि शासन से भी पीएचसी हस्तांतरित करने का निर्देश मिला है।

बीआरडी महानगर अस्पताल में 65 बेड की क्षमता है। अस्पताल में फिजीशियन, सर्जरी, गाइनी, ईएनटी व आर्थोपैडिक समेत अन्य विभाग संचालित किए जा रहे हैं। ओपीडी में रोजाना 1000 से अ​धिक मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। अस्पताल की एमसीएच इकाई में मौजूदा समय में महज चार बेड ही हैं। बेड की संख्या कम होने से जच्चा-बच्चा को भर्ती करने में समस्या का सामना करना पड़ता है। अस्पताल प्रशासन ने परिसर से सटी पीएचसी दिए जाने की मांग शासन से की थी। शासन ने एमसीएच के विस्तार के लिए जगह देने के लिए सीएमओ को निर्देश दे दिए हैं। बीआरडी अस्पताल के एमएस डॉ. मनीष शुक्ला ने बताया कि पीएचसी की जगह मिलने पर यूनिट का विस्तार किया जाएगा। यूनिट में 15 से 20 बेड का संचालन शुरू होगा। वहीं, अस्पताल में जगह न होने से डायलिसिस यूनिट अटकी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।