कांग्रेस ने पहलगाम की घटना पर जताया दुख
मुजफ्फरपुर के शाहपुर गांव में कांग्रेस ने जन आक्रोश चौपाल का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता रविशंकर राय ने की। सूरज दास ने पहलगाम की घटना पर दुख प्रकट किया। कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर भेदभाव और...

मुजफ्फरपुर, हिटी। मीनापुर प्रखंड के शाहपुर गांव में रविवार को कांग्रेस की ओर से जन आक्रोश चौपाल लगाई गई, जिसकी अध्यक्षता रविशंकर राय ने की। सूरज दास ने पहलगाम की घटना पर गहरा दुख प्रकट किया। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल, डॉ. माहताब आलम सिद्दीकी, वीरेंद्र कुमार पंडित आदि मौजूद रहे। औराई प्रखंड के परमजीवर तारा जीवर व साहिला बल्ली पंचायत में चौपाल लगाई गई। कांग्रेस के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार देश में भेदभाव व टकराव की राजनीति कर रही है। इस मौके पर कौशल कुमार, शालीग्राम राम, लालबाबू पांडेय, जितेंद्र राम, हरेंद्र पासवान, रामनंदन प्रसाद मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।